Agra News: पूर्व मंत्री उदयभान का नाती तीन दिन में गिरफ्तार नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेगा समाज, भाजपा के बहिष्कार की भी चेतावनी

PRESS RELEASE

आगरा: जयपुर हाउस में जूता कारोबारी की बेटी को पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती द्वारा कार से कुचलने की कोशिश के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। बुधवार को महाजन और पंजाबी समाज ने बैठक कर ऐलान किया कि दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी न होने पर पूरा महाजन समाज भाजपा का बॉयकॉट करेगा। बैठक में चेतावनी दी गई कि तीन दिन में दिव्यांश चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

बता दें कि विगत 15 अप्रैल की रात को अपनी बेटी को कार से लेकर आ रहे जूता कारोबारी विवेक महाजन पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने कार चढ़ाने की कोशिश की थी। उनकी बेटी को टक्कर मारी थी। इस मामले में जूता कारोबारी की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने कार से कुचलने की कोशिश सहित अन्य धाराओं में दिव्यांशी चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूर्व राज्यमंत्री ने अपने नाती के समर्थन में प्रेसवार्ता की। जिसमें पीड़ित लड़की पर ही आरोप लगा दिए। लड़की की फोटो और निजी चैट सबके सामने रख दी।

बुधवार को महाजन भवन जयपुर हाउस में पंजाबी समाज की बैठक बुलाई गई। जूता कारोबारी ने समाज के लोगों को बताया कि किस तरह से उनकी बेटी को पूर्व मंत्री का नाती दिव्यांश चौधरी परेशान कर रहा है। इसके बाद भी पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने प्रेसवार्ता कर उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए।

महाजन सभा के संस्थापक रवि महाजन ने कहा कि हम भाजपा के कोर वोटर माने जाते हैं। आज हमारी बेटियों की इज्जत पर भाजपा वाले ही हाथ डाल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी कुछ नहीं कर रहे हैं। हम महाजन समाज के अलावा हींग की मंडी की हर दुकान पर भाजपा के बहिष्कार के पोस्टर लगा देंगे। भाजपा का साथ नहीं देंगे क्योंकि भाजपा हमारा साथ नहीं दे रही है।

कोशिश बैठक में तय किया गया है कि गुरुवार को आगरा आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने की कोशिश की जाएगी। अगर अनुमति मिल गई तो उनके सामने इस पूरे मामले को रखा जाएगा। बैठक में तय किया गया कि जो बेटी डर के कारण घर से नहीं निकल पा रही है, उसके लिए पूरा समाज खड़ा होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh