पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘रावण’ वाले बयान पर पलटवार किया है. गुजरात के कलोल में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा है कि कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि मोदी की सबसे ज़्यादा, सबसे बड़ी बेइज़्ज़ती कौन करेगा.
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि मोदी … की मौत मरेगा, एक ने कहा कि वो हिटलर जैसे मरेगा. किसी ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मारूंगा…कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है तो कोई कॉकरोच कहता है.”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसी सप्ताह अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था- “पार्षद चुनाव में भी आपको देखें, विधायकों के चुनाव में भी आपको देखें, सांसद चुनाव में भी आपको देखें, कितनी बार आपको देखें. आपके कितने रूप हैं? क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं?”
इससे पहले एक स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी पर रखे जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री भी कह चुके हैं, “हम मोदीजी को उनकी औकात दिखाना चाहते हैं.” पीएम मोदी ने गुरुवार को रैली में इन दोनों ही बयानों पर जवाब दिया.
मोदी ने कहा, “गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, उससे कांग्रेस को परेशानी है. कांग्रेस के एक नेता यहां आए और कहा कि हम मोदी को औकात दिखाएंगे. कांग्रेस को लगा कि अभी और बोलना बाकी है, इसलिए खड़गे को यहां भेजा. मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं लेकिन उन्होंने वही कहा होगा, जो उन्हें कहने के लिए बोला गया होगा.” “कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात रामभक्तों का राज्य है. यहां उन्होंने कहा कि मोदी 100 मुख वाले रावण हैं.”
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025