namaj in nand bhawan

नमाज पढ़ने से मथुरा का प्रसिद्ध नंद मंदिर हो गया अपवित्र, शुद्धिकरण के लिए किया ये काम

Crime NATIONAL PRESS RELEASE RELIGION/ CULTURE

Mathura, Uttar Pradesh, India. विश्व प्रसिद्ध नंद भवन मंदिर में दो युवकों द्वारा नमाज पढे जाने का मामला तूल पकडता जा रहा है। आलापुलिस अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। नमाज पढ़ने से मंदिर अपवित्र हो गया है। इसके बाद मंदिर परिसर में शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया।

खुदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य

नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने वाले दो युवकों और उनके दो साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चारों युवकों की तलाश की जा रही है। चारों युवक दिल्ली निवासी हैं तथा खुदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य बताए जाते हैं। नंदगांव स्थित नंद महल में नमाज अदा करने वाले दो लोगों सहित चार के खिलाफ मंदिर सेवायत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरसाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नमाज के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए

गौरतलब है कि दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के चार सदस्य साइकिल पर ब्रज चैरासी कोस की यात्रा पर निकले हैं। गत दिनों इनमें से दो फैजल खान और चांद मोहम्मद ने नंद महल में नमाज अदा की थी। इस मामले में सेवायत ने फैजल खान, चांद मोहम्मद, आलोक रत्न और नीलेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि बगैर अनुमति के उन्होंने नमाज अदा की और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इनकी मंशा गलत लगती है।



सबसे होनी चाहिए पूछताछ

नंदगांव के नंदभवन मंदिर में नमाज प्रकरण में अब धर्म नगरी वृंदावन के साधु संत भी इस विवाद में कूद गये हैं। साधु संतों ने एक बैठक कर एक स्वर में मंदिर से जुडे सेवायतों और दूसरे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाही की मांग की है। बैठक में कहा गया कि यह एक बडी साजिश है। इस का पर्दाफाश होना चाहिए। बैठक में मौजूद धर्माचार्यों मांग की जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है, जिन लोगों ने उन्हें सहयोग किया है, उनकी जांच तो होनी ही चाहिए। उन लोगों को भी कठघरे में लाना होगा जिनकी मौजूदगी में और जिन की सहमति से इस कृत्य को अंजाम दिया गया। संत महात्माओं ने साफ तौर पर कहा कि मंदिर से जुड़े जितने भी लोग इस दौरान वहां मौजूद थे, उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए।

सख्त कार्रवाई की जाए
महामंडलेश्वर नवल गिरी ने कहा कि मंदिर के जो सेवायत हैं उनकी मौजूदगी में ये लोग नमाज पढ कर गये। ये लोग सबकुछ देख रहे थे। इनके खिलाफ भी कार्रवाही होनी चाहिए नहीं तो हम आंदोलन करेंगे। आचार्य बद्रीश ने कहा कि ये मंदिर हमारी आस्था का केंद्र हैं। इस तरह से आक्रांता हमारे मंदिरों को अपवित्र करेंगे, यह अशोभनीय है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की।

जिनके सामने नमाज पढ़ी, वह भी दोषी

ज्योतिषाचार्य राममूर्ति अग्निहोत्री ने कहा कि वह लोग भी बराबर के दोषी हैं जिनके सामने यह कृत्य होता रहा और वह मौन बने रहे। उन्होंने कहा कि इतने प्रसिद्ध मंदिर में इस तरह की घटना का हो जाना सामान्य बात नहीं है। अनुराग कृष्ण शास्त्री ने भी इस कृत्य की निंदा की और कार्रवाही की मांग की है। आचाय रामविलास मिश्र, विजय गौतम, महेन्द्र पाण्डेय, रघुनाथ शास्त्री, शैलेन्द्र, सरित गिरि आनंद, बल्लभ गोस्वामी,  संजीव कृष्ण ठाकुर आदि धर्माचार्य मौजूद रहे।




कुछ समझ नहीं सकेः कान्हा गोस्वामी
नंदभवन के सेवायत कान्हा गोस्वामी का कहना है कि जिन तरह से लोगों ने आकर उनसे बात की वह कुछ समझ नहीं सके। वह सिर्फ इन लोगों के बाहरीरूप को ही पहचान सके हैं। जिन चार लोगों ने उनसे मुलाकात की उनके खिलाफ मंदिर की ओर से तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।

कार्रवाई होगीः पुलिस
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चन्द्र का कहनाहै कि नंदगांव के नंदभवन मंदिर में कथित तौर पर नमाज पढने के आरोप में तहारीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इन लोगों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।