यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के बारे में चर्चा की और कंटेंट पब्लिशर ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ द्वारा इसके जरिए लेन-देन की रकम के लिए डाटा सोनिफिकेशन के जरिए धुन तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह धुन इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पब्लिशर की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ को बधाई देते हुए ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मुझे वास्तव में पसंद आया कि आपने डाटा सोनिफिकेशन के माध्यम से पैसे के लेन-देन की आवाज को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए कैसे इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि मैं हमेशा यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के बारे में बात करता हूं, लेकिन आपने इसके जरिए की गई लेन देन के लिए जिस तरह म्यूजिक का इस्तेमाल कर असरदार तरीके से संदेश दिया है वह वाकई मुझे पसंद आया।
-एजेंसियां
- शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश: “यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए” - December 1, 2025
- नए महीने की शुरुआत में राहत: 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस के दाम स्थिर - December 1, 2025
- संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही SIR पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित - December 1, 2025