प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम रखा। उन्होंने यहां ईसाई समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने ईसाई समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ईसाई समुदाय से मेरे संबंध बहुत आत्मीय रहे हैं। मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब अक्सर ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से मेरी मुलाकात होती रहती थी। मुझे कुछ ही साल पहले द होली पॉप से मिलने का सौभाग्य मिला था। मेरी लिए वह एक यादगार पल था।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस के अवसर पर विश्व के लोगों और ईसाई समुदाय को मेरी शुभकामनाएं हैं। मेरे लिए यह सुखद है कि इतने विशेष और पवित्र दिन पर आप सभी मेरे निवास पर आए हैं। यह मेरे लिए स्पेशल अवसर पर आप मेरे आवास पर आए। इंडियन माइनोरिटी फाउंडेशन ने यह प्रस्ताव रखा कि हम इस बार क्रिसमस मनाएं। मैंने उनसे कहा कि क्यों न मेरे यहां मनाया जाए।
पवित्र पोप से मिलने का मिला था अवसर
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले मुझे पवित्र पोप से मिलने का अवसर मिला था। यह सचमुच मेरे लिए बहुत यादगार पल था। दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए हमने सामाजिक सद्भाव, वैश्विक भाईचारा, जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
-एजेंसी
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025
- Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - April 18, 2025