लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। यहां पर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, दोनों नेताओं ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय एक साथ प्रेस वार्ता की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
लखनऊ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज लखनऊ में मैं यूपी के मतदाताओं से भारत गठबंधन को वोट देने का अनुरोध करने आया हूं। मैं चार मुद्दों पर बात करना चाहता हूं। पहला, इस चुनाव में पीएम मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। दूसरा, अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने के अंदर उनके पद से हटा दिया जाएगा। तीसरा, वे संविधान बदलने जा रहे हैं और एससी, एसटी का आरक्षण हटा दिया जाएगा। चौथा, 4 जून को इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है।
केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी बनाने और 17 सितंबर 2025 को पीएम बनाने का फैसला किया है…पीएम मोदी ने अभी तक नहीं कहा है कि वह 75 साल के बाद रिटायर नहीं होंगे, पीएम ये नियम मोदी ने बनाया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इस नियम का पालन करेंगे।’
दिल्ली के सीएम ने दावा किया कि मोदी जी ने तय कर लिया अगले साल 17 सिंतंबर को अमित शाह जी को पीएम बनायेंगे। इन लोगों ने शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और वसुंघरा राजे को हटा दिया, इन लोगों ने योगी जी हटाने का मन बना लिया, क्योंकि वह ही अमित शाह के रास्ते का कांटा हैं।’
उन्होंने कहा, ‘रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी को 220 से कम सीटें मिल रही हैं। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में उनकी सीटें कम होने वाली हैं। इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने जा रहा है।’
-एजेंसी
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025