राहुल गांधी के ‘शक्ति’ से लड़ने वाले बयान को भी पीएम मोदी ने बनाया हथियार

NATIONAL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के ‘शक्ति’ से चुनाव लड़ने वाले बयान को अपना हथियार बनाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, ”इंडिया अलायंस की मुंबई रैली में शक्ति से लड़ने की बात कही गई है. इस रैली में कहा गया कि उनकी लड़ाई शक्ति के ख़िलाफ़ है. मेरे लिए हर मां और हर बेटी शक्ति का रूप है. माताओं-बहनों मैं आपकी शक्ति के रूप में पूजा करता हूं. मैं भारत मां का पूजारी हूं”

उन्होंने कहा, ”मुंबई रैली में इंडिया अलायंस का घोषणापत्र पेश किया गया है. वहां शक्ति के ख़िलाफ़ लड़ने की बात की गई थी. लेकिन मैं शक्ति स्वरूपा माताओं, बहनों, बेटियों का पुजारी हूं. मैं शक्ति स्वरूपा माताओं, बहनों बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दे रहे थे जो उन्होंने अपनी ” भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान मुंबई में हुई रैली दिया था.

राहुल गांधी ने कहा था, ”हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है. जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. ये सही है. राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिन्दुस्तान की हर संस्था में है. ये सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हैं.”

उन्होंने कहा, ”इसी प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ते हैं और मेरी मां से कहते हैं, सोनिया जी मुझे शर्म आ रही है. मैं इस शक्ति से लड़ नहीं सकता. मैं जेल नहीं आना चाहता.

”उन्होंने कहा, ”शिवसेना और एनसीपी के नेता जो गए हैं क्या वे ऐसे ही गए हैं. सबका ये शक्ति गला पकड़ कर ले गई है. सबको डराया गया है. ”रविवार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के दौरान मुंबई की रैली में इंडिया गठबंधन के कई नेता जुटे थे. इन्हीं के बीच रैली में राहुल गांधी ने ये बयान दिया था.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh