आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पूरी तरह बैन कराने के लिए जनहित याचिका दायर – Up18 News

आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पूरी तरह बैन कराने के लिए जनहित याचिका दायर

ENTERTAINMENT

आमिर खान की हालिया रिलीज़ ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। अब जो फिल्म को लेकर मेकर्स को परेशान करने वाली अगली खबर है वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर पूरी तरह बैन की मांग करते हुए दायर जनहित याचिका है। फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग करते हुए यह पीआईएल कोलकाता हाई कोर्ट में दायर किया गया है।

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बंगाल में बैन करने की मांग

बताया जा रहा है कि इस याचिका में आमिर खान की हालिया रिलीज़ इस फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बंगाल में बैन करने की मांग की गई है। फिल्म को लेकर बैन की यह मांग बीजेपी नेता और वकील नाजिया इलाही खान ने की है। उनकी याचिका में कहा गया है कि आमिर खान की यह फिल्म इंडियन आर्मी को बदनाम करती है। बताया जाता है कि उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म को थिएटर में दिखाए जाने की वजह से बंगाल में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है और इसलिए सिनेमा घरों के बाहर सिक्योरिटी के भी इंतजाम किए जाएं।

कहा, माहौल पर उल्टा असर पड़ सकता है

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वक्त बंगाल धार्मिक मुद्दों को लेकर काफी अस्थिर है और ऐसे में फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है उसका वहां के माहौल पर उल्टा असर पड़ सकता है।

ओटीटी पर भी नहीं मिल रहे खरीददार!

बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले से ही बायकॉट की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है और यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है। अफवाहों का बाजार इस वक्त ओटीटी को लेकर भी काफी गर्म है जिसमें बताया जा रहा है कि आमिर खान की इस फिल्म के लिए ओटीटी पर खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं है।

खबर है कि हॉलीवुड की फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ की इस रीमेक फिल्म को ओटीटी पर प्‍लैटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं। खबर यह भी है कि ओटीटी पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के लिए नेटफ्ल‍िक्‍स से जो बात चल रही थी, वह डील भी टूट गई है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh