लोगों को विदेश जाने से पहले अपना ‘राजनीतिक चश्मा’ पीछे छोड़ देना चाहिए: उपराष्ट्रपति – Up18 News

लोगों को विदेश जाने से पहले अपना ‘राजनीतिक चश्मा’ पीछे छोड़ देना चाहिए: उपराष्ट्रपति

NATIONAL

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि लोगों को विदेश जाने से पहले अपना ‘राजनीतिक चश्मा’ पीछे छोड़ देना चाहिए. उनके इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.

दिल्ली में विश्व होमियोपैथी दिवस पर एक समारोह में उन्होंने कहा, “भारत 2047 में आज़ादी का सौवां वर्ष मनाएगा, देश की गरिमा पर होने वाले हर हमले को रोकना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “क्या आपने कभी किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति या विदेशी नागरिक को इस महान लोकतंत्र की यात्रा के दौरान अपने राष्ट्र की निंदा या आलोचना करते देखा है? उत्तर है – नहीं. हम अपने वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य योद्धाओं पर गर्व क्यों नहीं कर सकते और अपने यहां होने वाले इनोवेशन की प्रशंसा क्यों नहीं कर सकते?

धनखड़ ने कहा, “जब भी हम देश से बाहर यात्रा करें तो हमें अपना राजनीतिक चश्मा पीछे छोड़ देना चाहिए. यह देश के साथ-साथ व्यक्ति के लिए भी फायदेमंद होगा.”

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरों पर पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद की ओर से की गई टिप्पणी को बीजेपी ने हाथों-हाथ लिया है.

गुलाम नबी आज़ाद ने हाल ही में एक टीवी चैनल के साथ बात करते हुए आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ‘अपने विदेश दौरों पर अवांक्षनीय व्यापारियों से मिलते हैं.’

इस पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि गुलाम नबी आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

Dr. Bhanu Pratap Singh