अक्षर मिश्रा की दूसरी पुस्तक का भव्य विमोचन, 11 वर्ष की उम्र में की थी शुरुआत

अक्षर मिश्रा की दूसरी पुस्तक का भव्य विमोचन, 11 वर्ष की उम्र में की थी शुरुआत

साहित्य

 

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के असाधारण छात्रों में एक अक्षर मिश्रा की दूसरी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विशेष अतिथि, विद्यालय के निदेशकगण, अक्षर व उसके अभिभावकगण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने अक्षर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अक्षर एक विलक्षण प्रतिभा का बालक है, जिसने 11 वर्ष की उम्र में इस पुस्तक की शुरुआत की थी। इस नवोदित लेखक ने अपनी पहली पुस्तक ‘डजन स्परिंग टेल्स’ के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल की है । आज उनकी दूसरी पुस्तक ‘वर्ल्ड ऑफ़ मैजिकल पॉवर्स का विमोचन किया गया है, जो पाठकों को जादुई यथार्थवाद की दुनिया के माध्यम से एक आकर्षक यात्रा पर ले जाएगी।
‘द वर्ल्ड ऑफ मैजिकल पावर्स’ अक्षर की रचनात्मक कल्पना और लेखन प्रतिभा को प्रदर्शित करती है, जिसमें करुणा, चिंता, क्रोध, रहस्य आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक सलीम आरिफ , विशिष्ट अतिथि गिरिजा शंकर , विशेष अतिथि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी डॉ.प्रतीप वी फिलिप ने अक्षर को लेखन के क्षेत्र में और अधिक बेहतर करने के लिए शुभकामनाएंँ दीं।

प्रख्यात वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में अक्षर का साक्षात्कार लिया। उन्होंने अक्षर से उनकी प्रेरणा के विषय में पूछा तो उसने कहा कि जहांँ चाह होती है, वहाँ राह होती है। समय की कमी के बारे में पूछने पर उसने बताया कि जब आपको कुछ पसंद होता है, तो समय मिल ही जाता है। डॉ.शिवानी के द्वारा भविष्य की योजना के विषय में पूछने पर अक्षर ने बताया कि वह इस पुस्तक का दूसरा भाग लिखेगा। पुस्तक लिखने की प्रेरणा के प्रश्न पर अक्षर ने काल्पनिक कथाओं को अपनी प्रेरक बताया।

इसके बाद विद्यालय प्रबंधन व अक्षर के अभिभावकगण द्वारा सम्मानित अतिथियों व नवोदित लेखक को प्रतीक चिह्न व नवांकुर प्रदान किए गए। पुस्तक की संपादक व विद्यालय की शिक्षिका डॉ. रश्मि गांँधी को भी उनके अमूल्य सहयोग के लिएसम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एक पहल संस्था के स्वामी मनीष व ईभा द्वारा अक्षर व विद्यालय को कार्ड व प्रतीक चिह्न देकर और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उदयन शालिनी की बालिकाओं ने भी जोरदार तालियों से अक्षर को प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने अक्षर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अक्षर की ‘वर्ल्ड ऑफ़ मैजिकल पॉवर्स’ निश्चित रूप से सभी उम्र के पाठकों की कल्पना को आकर्षित करेगी। इस युवा लेखक का भविष्य उज्ज्वल है । वह भविष्य में साहित्य जगत में सफलता के चरम शिखर पर होगा। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा ही यह प्रयास रहता है कि छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभरने के लिए श्रेष्ठ अवसर प्रदान किए जाएँ । भविष्य में भी ऐसे प्रयास किए जाते रहेंगे ।
अंत में लेखक के पिता शब्द मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रयासों व सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अक्षर की सफलता का अधिकांश श्रेय प्रिल्यूड को ही जाता है।

इस अवसर पर रीता चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, डॉ. नटवर, डॉ.शशांक, डिंपी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh