पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का दावा: पूर्व पीएम इमरान ने अमेरिका से माफी मांगी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का दावा: पूर्व पीएम इमरान ने अमेरिका से माफी मांगी

INTERNATIONAL


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाथ सत्ता छिटकते देख अमेरिका पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें सेना की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी चैनल पर दावा किया है कि इमरान की पार्टी PTI ने साजिश के मनगढ़ंत आरोपों के लिए अमेरिका से माफी मांगी है।
बकौल ख्वाजा आसिफ- सरकार के पास इस बात के सबूत हैं कि PTI ने अमेरिकी डिप्लोमैट डोनाल्ड लू से माफी मांगी है। खान पहले अपनी सभाओं में अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे, अब गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं। ख्वाजा आसिफ ने यह भी खुलासा किया कि इमरान खान ने अमेरिका को मैसेज भेज कर संबंध सुधारने की ख्वाहिश जाहिर की है।
बुशरा बीबी के वायरल ऑडियो पर भी दिया बयाने कहा था कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
ख्वाजा आसिफ ने इस पर कहा- अगर PTI को लगता है कि ऑडियो के साथ छेड़खानी की गई है तो वो इसकी फोरेंसिक जांच के लिए अदालत में याचिका दायर कर सकती हैं।
इमरान पाकिस्तानी इंस्टीट्यूट्स को बदनाम कर रहे
रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान खान अब पाकिस्तान के संवैधानिक इंस्टीट्यूट्स को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें आरोप लगाने में शर्म आनी चाहिए। अतीत में हमने भी संस्थानों की आलोचना की, लेकिन कभी आरोप नहीं लगाया। इमरान खान जब तक सत्ता में थे उन्हें सब कुछ पसंद था, लेकिन वो इनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
पिछले महीने डोनाल्ड लू को बर्खास्त करने की मांग की
6 जून को रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने डोनाल्ड लू को बर्खास्त करने की मांग की थी। साथ ही पाकिस्तानी सेना पर तंज कसते हुए कहा- हम न्यूट्रल से पूछते हैं… जब आपका काम देश की रक्षा करना है और पता चला कि डोनाल्ड लू ने इमरान खान को बाहर करने की साजिश रची तो क्या यह आपकी जिम्मेदारी नहीं थी कि न्यूट्रल रहने की जगह साजिश को रोकें।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh