रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह है। अलग-अलग प्रांतों से रामभक्त अपने अराध्य के लिए तरह-तरह के उपहार ला रहे हैं। देश के कोने-कोने से रामभक्त अलग-अलग तरीके से परिक्रमा करते हुए अयोध्या आ रहे हैं। भक्तों का हुजूम देखते हुए प्रशासन ने 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन करने की अपील की है। इसके बावजूद अयोध्या में भक्तों की भीड़ लग रही है और उनके रहने के लिए इंतजाम भी किए गए हैं।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी राम मंदिर के लिए उत्साह दिख रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रामलला की तस्वीर साझा की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा- मेरे रामलला विराजमान हो गए।
इसके अलावा कनेरिया एक्स पर एक फैन से भी भिड़ गए। दरअसल, फहीम नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा था- एक चोर कभी मालिक नहीं बन सकता। इसके साथ उसने बाबरी मस्जिद को ढहाने वाली तस्वीरें साझा की थीं। इस पर कनेरिया ने उस फैन को जवाब देते हुए कहा- यही वजह है कि अब उसके सही मालिकों ने अपने मंदिर को बाबर से वापस ले लिया। कनेरिया ने बाबर के लिए चोर शब्द का भी इस्तेमाल किया।
इससे पहले कनेरिया ने कहा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने हाथ में भगवा झंडा लेकर अपने फोटो शेयर की थी। दानिश कनेरिया ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा “हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ कुछ दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।”
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 261 विकेट लिए और वनडे में 15 विकेट झटके। वनडे में वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन टेस्ट में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे। उन्होंने 15 बार मैच में पांच विकेट लिए और दो बार मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे।
क्रिकेट से संन्यास के बाद कनेरिया भारत के पक्ष में बयानबाजी करते रहे हैं और कई मौकों पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि पाकिस्तान की टीम में हिंदू होने की वजह से उनके खिलाफ दोहरा व्यवहार किया जाता था।
-एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025