पाकिस्तान के लोग एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. पाकिस्तान सरकार ने एक्स ( ट्विटर) को अपने मुल्क में बैन कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने इसका माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर बैन को लेकर पहले भी आदेश जारी किया था. यहां जानें कि आखिर क्यों पाकिस्तान में एक्स को बैन किया गया है.
पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (एसएचसी) ने सरकार को एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने को कहा.
पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा मामलों का दिया हवाला
पाकिस्तान सरकार द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, एक्स प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में नेशनल सिक्योरिटी की चिंताओं को दूर करने में एक्स की विफलता के कारण बैन लगाना जरूरी हो गया है. फिलहाल X की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
फरवरी 2024 से पाकिस्तान में नहीं चल रहा ‘X’
इस साल फरवरी में कई पाकिस्तानी यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X इस्तेमाल नहीं कर पाने की दिक्कत शेयर की थी. यानी इस साल फरवरी 2024 से एक्स नहीं चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में फरवरी 2024 से ही ट्विटर (X) काम नहीं कर रहा है। पाकिस्तान में लगाया गया ये बैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लंबे समय से सस्पेंड रहने को कंफर्म करता है. कई यूजर्स ने भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए X पर लगे बैन को कंफर्म किया है.
ये है मामला
दरअसल पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव किए गए थे. इस दौरान पाकिस्तान सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया था. वोटिंग वाले दिन पाकिस्तान में पूरा दिन इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, चुनाव के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस वैसे ही काम करने लगे. लेकिन यूजर्स X को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.
ऐसे में पाकिस्तान के सिंद हाईकोर्ट ने, टेलीकॉम ऑथोरिटी को X प्लेटफॉर्म की सर्विस रिस्टोर करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार द्वारा X की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया गया. अब सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके X को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है.
– एजेंसी
- Doctors’ Day 2025: Advice from Best Cardiologists on the Rise of Heart Issues in Young Adults - July 1, 2025
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025