पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मॉब लिंचिंग, एक व्‍यक्‍ति की मौत

INTERNATIONAL


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शख़्स को भीड़ ने क़ुरान के अपमान के आरोप में पीट-पीटकर मारा डाला है. ये घटना खानेवाल ज़िले के तुलंबा शहर की है.
खानेवाल ज़िला पुलिस और अतिरिक्त आईजी दक्षिण पंजाब कार्यालय ने मॉब लिंचिंग में एक शख़्स के मारे जाने की पुष्टि की है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस लिंचिंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. इमरान ख़ान ने ट्वीट कर कहा, ”क़ानून को कोई अपने हाथ में नहीं ले सकता. इसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ क़ानून सख़्ती से निपटेगा. पंजाब के आईजी से कहा गया है कि लिंचिंग में शामिल लोग और जो पुलिस वाले इसे रोकने में नाकाम रहे उनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट तैयार करें.”
खानेवाल ज़िला पुलिस प्रवक्ता इमरान ने कहा कि मियां चन्नु तहसील में ग़ुस्साई भीड़ ने एक शख़्स को पीट-पीट कर मार दिया. सोशल मीडिया पर शनिवार रात को चल रहे वीडियो में एक शख़्स का शव पेड़ से लटका हुआ दिखाई दे रहा था. वहीं, दूसरे वीडियो में ग़ुस्साई भीड़ नीचे पड़े एक आदमी पर पत्थर बरसा रही थी.
घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात
खानेवाल ज़िला पुलिस प्रवक्ता इमरान ने बीबीसी उर्दू से कहा कि मियां चन्नु तहसील में ग़ुस्साई भीड़ ने एक शख़्स को पीट-पीट कर मार दिया.
घटना के बाद इलाक़े में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. लोग ग़ुस्से में हैं और स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.
घटना के चश्मदीद नसीर मियां ने बताया कि उन्होंने शाम को शोर की आवाज़ सुनी और जब वो वहाँ पहुँचे तो देखा कि लोगों की भीड़ एक शख़्स पर ईंट और पत्थर मार रही है. लोग बहुत ग़ुस्से में थे.
जब उन्होंने घटना की वजह पूछी तो लोगों ने कहा कि उस शख़्स ने क़ुरान का अपमान किया है. उस शख़्स के शव को फिर पेड़ से लटका दिया गया.
जब पुलिस मौक़े पर पहुँची तो ग़ुस्साई भीड़ ने उन पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं और एक पुलिसकर्मी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुआ है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh