ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट सामने आई, ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते कुल 7 अवॉर्ड

ENTERTAINMENT

ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजलिस में हुआ। इस बार ऑस्कर में कई शानदार फिल्मों ने अपना दबदबा बनाए रखा।

इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही ‘ओपेनहाइमर’ बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड अपने नाम किया। ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) ने कुल 7 अवॉर्ड जीते। वहीं क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।

सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

‘ओपेनहाइमर’ के सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने सबसे पहले अकादमी का धन्यवाद किया। उन्होंने मूवी के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर के आभारी हैं, उन्होंने ही ये मौका दिया।

‘पुअर थिंग्स’ की एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

‘ओपनहाइमर’ की सीधी टक्कर ‘पुअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ से थी। हालांकि ये दो फिल्में अवॉर्ड नहीं जीत पाईं लेकिन ‘पुअर थिंग्स’ की ‘एम्मा स्टोन’ (Emma Stone) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने साल 2017 में ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

ऑस्कर 2024 विनर्स लिस्ट

बेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी
बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ड डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Da’Vine Joy Randolph (द होल्डओवर्स)
ओरिजनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनॉटमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ओपेनहाइमर होयते वान होयटेमा
बेस्ट ओरिजन सॉन्ग- “बॉर्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म-
हेनरी शुगर की अद्भुत कहानी
एनिमेटेड फिचर फिल्म
द बॉय एंड द हीरोइन
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मॉरियुपोल
इंटरनेशनल फीचर फिल्म- इंट्रस्ट ऑफ जोन (यूके)
मेकअप और हेयरस्टाइल- पुअर थिंग्स
फिल्म एडिटिंग- ओपेनहाइमर

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh