बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर संसद में विपक्ष हंगामा, लगाए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे

NATIONAL

नई दिल्ली। वोटर बेरिफेकशन और बोट चोरी के आरोप पर विपक्ष संसद में मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी न्यूज एजेंसी से कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

हालांकि अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। इधर, संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रखा।

विपक्ष ने लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने बोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।

लोकसभा स्पीकर की चेतावनी के बावजूद गंगामा जारी रहा। इसके चलते लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी नारेबाजी जारी रही। इस कारण सदन दोबारा 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

हंगामे के बीच लोकसभा में पीयूष गोयल ने जन विश्वास (संशोधन) विधेयक 2025 और धर्मेंद्र प्रधान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (संशोधन) बिल 2025 पेश किया। सदन में आज ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सफलता पर भी विशेष चर्चा होनी है।

इधर, राज्यसभा भी विपक्ष के हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने नारेबाजी जारी रखी। इसके कारण कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

चिराग पासवान ने कहा- विपक्ष को केवल हंगामा करना है, आपको न्याय व्यवस्था संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करना है। आज के चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे है, यह वही चुनाव आयोग है जिसके नेतृत्व में चुनाव हुए और कांग्रेस लंबे समय तक केंद्र और राज्य में सत्ता में रही है। हकीकत यह है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था आप शिकायत करने क्यों गए थे। झारखंड में आप जीते तो इस पर कोई सवाल नहीं और अगर इतनी शिकायत है तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर गए हैं, अगर इतनी धांधली हो रही है तो कम से कम एक बार आधिकारिक अपील तो दर्ज करें, कम से कम आपत्ति तो दर्ज करें। आप केवल हवा-हवाई बातें करेंगे लेकिन जब आपत्ति दर्ज करने की बात आएगी तो आप भाग जाएंगे, अगर चुनाव आयोग इसे प्रमाणित करने की बात करेगा तो अप भाग जाएंगे।”

बिहार में मतदाता सूची संशोधन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने संसद में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसदीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर विपक्ष को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया। विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

उपसभापति हरिवंश ने कहा, “कृपया सदन को चलने दें। यह शून्यकाल है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई। इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। दरअसल, एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें जानेश कुमार ने कहा था- राहुल गांधी की तरफ से PPT प्रेजेंटेशन में दिखाना डेटा हमारा नहीं है। बोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा।

बंगाली भाषा विवाद पर कल्याण बनर्जी, महुआ मोइत्रा और अन्य टीएमसी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल सौपी राधाकृष्णन को बनाए जाने पर कहा, “उपराष्ट्रपति पद खाली है तो बनना ही था। एक उपराष्ट्रपति थे वे कहां हैं? नए बन जाएंगे अच्छी बात है। हम क्या फैसला लेंगे वह अलग बात है।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक वानी कुल 32 दिन चलेगा। इस दौरान 18 बैठकें होंगी, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं हुई। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर ऋज संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh