‘रंग दे’ थीम पर डॉ. एम.पी.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव
हर किसी को अपने रंग में रँग दिया, चार घंटा चला कार्यक्रम, सब अंत तक डटे रहे
Agra, Uttar Pradesh, India. सूरसदन में शुक्रवार की शाम बड़ी शानदार रही। विद्यार्थियों ने ऐसा रंग जमाया कि हर कोई अपनी कुर्सी पर जमा रहा। रंगारंग 14 प्रस्तुतियों ने कभी धमाल मचाया, कभी देशभक्ति का भाव जगाया, कभी राजस्थान घुमाया, कभी भक्तिभाव दिखाया तो कभी मस्ती के रंग में डुबाया। हर प्रस्तुत का अलग रंग। अलग वेश। अलग शान। खचाखच भरा सूरसदन सभागार भी मस्ती के इस रंग में झूमता नजर आया। ऐसा कमाल का धमाल सिर्फ डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र ही कर सकते हैं। जी हां, मौका था डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव का। करीब चार घंटा तक चले कार्यक्रम में सब अंत तक डटे रहे। यह भी अपने आप में बड़ी बात है। कार्यक्रम की थीम ‘रंग दे’ 101 प्रतिशत सार्थक हुई।
शुभारंभ के दौरान पुष्पवर्षा
कार्यक्रम का शुभारंभ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर मनोज कुमार, प्रसिद्ध समाजसेवी, रेणुका डंग, डॉ. अनूप गोयल, कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि, सुभाष ढल आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पुष्पवर्षा हुई तो हर कोई चकित रह गया।

छात्रों को व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षाः स्क्वाइन लीडर ए के सिंह
डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाइन लीडर ए के सिंह (सेवानिवृत्त) ने इस अवसर पर आगरा के सभी अभिभावकों एवं कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा- डॉ. एमपीएस ग्रुप अपने छात्रों के विकास एवं सफलता को ध्यान में रखकर कार्य करता है जो कि छात्रों के लिए सामाजिक, आर्थिक, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सफल होने के लिए अति आवश्यक है। डॉ. एमपीएस ग्रुप द्वारा छात्रों को व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षा प्रदान की जाती है। एक प्रकार से व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

छात्रों के विकास एवं सफलतम भविष्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध
श्री सिंह ने बताया कि डॉ. एमपीएस ग्रुप इसी प्रकार की शिक्षा देता रहेगा और इसी प्रकार सामाजिक विकास में सहयोग करता रहेगा। अभिभावकों द्वारा मिलने वाले अपार सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि डॉ. एमपीएस ग्रुप छात्रों के विकास एवं सफलतम भविष्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी (आतिथ्य) हिमांशु गौतम, प्रमुख उद्योगपति पूरन डावर, आहार विशेषज्ञ डॉ. रेणुका डंग, कर्नल जीएम खान, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश चौधरी, एनएनआई अखबार के संपादक अरविन्द सिंह इंदौलिया, निदेशक वीरेन अग्रवाल, विवेक खंडेलवाल, डॉ. वत्सला प्रभाकर, महंत निर्मल गिरि, सुभाष ढल, साहित्यकार श्रुति सिन्हा, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, होली पब्लिक स्कूल के स्वामी संजय, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, पत्रकारों में डॉ. भानु प्रताप सिंह, अभिषेक मेहरोत्रा, अखिल दीक्षित, नसीम अहमद, समीर कुरैशी आदि का सम्मान किया गया।

विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों ने रंग दे थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य प्रस्तुतियों में शिव तांडव, भक्ति का त्याग, शर्म और हया, प्यार के नगमे आदि पर आधारित प्रस्तुतियाँ रही। प्रत्येक प्रस्तुति का अलग रंग था। देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजा तो सब खड़े हो गए। देशभक्ति का रेग ऐसा चढ़ा कि भारत माता की जयकार हुई और कुछ ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की। कार्यक्रम को अंत में संस्थान के प्रतिभावान छात्रों व रोल स्वर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आभार जताया
कार्यक्रम का संचालन बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांगी कुलश्रेष्ठ ने किया। कार्यक्रम के समापन के समय डॉ. एमपीएस ग्रुप के निदेशक डा. अनूप गोयल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों एवं अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, एवं शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।

अभिभावकों एवं छात्रों की पहली पसन्द
ग्रुप के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रबल प्रताप ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वहाँ उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. एमपीएस ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों पर खरा उतर रहा है, जिसकी वजह से अभिभावकों एवं छात्रों की पहली पसन्द बनता जा रहा है जो कि ग्रुप के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इनका विशेष योगदान
पूरे कार्यक्रम के दौरान डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य चार्ल्स क्लेरेंस, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रितु सिंह, कल्चर कमेटी के हैड हिमान्शु आर्या, विकास शर्मा, डॉ. खालिद हुसैन, संदीप सक्सेना, अंकुर जैन, चंद्रशेखर, संजय जैन एवं ग्रुप का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025