dr manju gupta BJP

चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तरह आगरा में बनेगा ईको ब्रिक गार्डन

BUSINESS Crime ENTERTAINMENT PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. जीवन आधार वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ. मंजू गुप्ता ताजमहल के शहर आगरा में बड़ा काम करने जा रही हैं। वे चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तरह आगरा में ईको ब्रिक गार्डन बनाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए ईको ब्रिक्स बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।

इसकी झलक कमला नगर में होली मिलन एवं ईको योद्धा सम्मान में देखने को मिली। करीब 25 बहनें प्लास्टिक की बोतलों से ईको ब्रिक्स बनाकर लाईं। बोतलों को अंदर से पॉलीथिन और घर के कबाड़ से सजाया गया है। देखने में मनभावन लगती हैं। डॉ. मंजू गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण के नए प्रकल्प ईको ब्रिक्स कंस्ट्रक्शन की जानकारी दी। होलिका दहन के अवसर पर अपने घर से पॉलीथिन का सभी प्रकार का कचरा कूड़ेदान में न फेंकने का संकल्प दिलाया। इस कचरे से ईको ब्रिक बनाने का आह्वान किया।

ईको योद्धाओं को सम्मानित करतीं डॉ. मंजू गुप्ता, धर्मेन्द्र चौधरी आदि।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. रश्मि अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जनसंदेश टाइम्स के कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह, पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी एवं अपूर्वा जादौन उपस्थित रहे। ईको ब्रिक्स बनाने वाली 25 बहनों और बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। कनिष्का श्रेया, निशा अग्रवाल, राजेश्वरी, शशि गुप्ता ने भजन गाये।

कार्यक्रम का समापन फूलों की होली के साथ हुआ। व्यवस्था ऋषभ अग्रवाल, नीता जेटली, अंजू गर्ग, शैली शर्मा, राहुल अग्रवाल, रचना कपूर ने संभाली। ब्रिजेश पंडित, कन्हैया लाल अग्रवाल, आरके कपूर, अनामिका मिश्रा, अंजली गुप्ता, कामिनी शर्मा, सीमा अग्रवाल, सपना गुप्ता, मृदुला, कीर्ति, सर्वेश, अनीता, रितु अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।