बैंकों के 46% जमा धन ही सुरक्षित है, रिजर्व बैंक की रिपोर्ट खुलासा करती है – AGRA BHARAT – HINDI DAINIK NEWS PAPER

बैंकों में 46% जमा धन ही सुरक्षित, भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में खुलासा

NATIONAL

 

मुंबई। एक रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बैंकों में कुल 181 लाख करोड़ रुपए जमा हैं। इस रकम में से 97.25 लाख करोड़ रुपए का बीमा नहीं है। इसका मतलब है कि बैंकों में केवल 46% धन बीमित है। 1985 में, असुरक्षित धन का प्रतिशत 27% था, जो अब 46% हो गया है।

बीमा डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बैंकों के जमा धन को बीमा करता है। इस संस्था ने बैंकों में जमा राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 5,00,000 रुपये तक का कवर किया है। 5,00,000 रुपये से अधिक की जमा राशि बीमित नहीं होती है।

नियमों के अनुसार, जब बैंक दिवालिया होता है, तो 90 दिन के भीतर बीमा कंपनी को 5,00,000 रुपये तक की धनराशि लौटानी होती है। इस दौरान, बीमा कंपनी ने अब तक 3 साल में 21 सहकारी बैंकों के जमा धन को लौटाया है। बैंकों का मुख्य उद्देश्य बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट्स के पैसे को सुरक्षित रखना होता है।”

Dr. Bhanu Pratap Singh