Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। कोरोना से ताजनगरी में एक और मौत हो गई है। इसके साथही मृतकों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। इसके बाद भी लोग हैं कि लापरवाही बरत रहे हैं। लाइव स्टोरी टाइम की अपील है कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। मास्क लगाकर घर से निकलें। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें।
ताजा स्थिति
आगरा में आज कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए 130
आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 182
आगरा में सक्रिय मामलों की संख्या हुई 751
आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11602
आगरा में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 10669
शहर में अब तक सैम्पल लिये गए 663057
ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 91.96%
Latest posts by Special Correspondent (see all)
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024