लखनऊ में बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी, पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल

REGIONAL

यूपी की राजधानी लखनऊ में चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर पर अपना हाथ साफ कर दिया है। इस घटना की किसी को कानोकान खबर नहीं हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच हाफ एनकाउंटर में एक बदमाश के घायल होने की खबर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ में आयोध्या हाईवे पर मटियारी तिराहे के पास की है, यहां पर शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे इंडियन ओवरसीज बैंक में नकाबपोश चोरों ने 42 लॉकर काटकर सोने-चांदी और हीरे के करोड़ों के जेवर पार कर भाग निकले। यह बैंक मटियारी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। हैरानी की बात यह है कि चोर जब लॉकरों पर हाथ साफ कर रहे थे, उस वक्त बैंक सुरक्षा अलार्म नहीं बजा।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 11:30 बजे फर्नीचर व्यवसायी जफर अली ने कारखाने पहुंचे तो बैक के पिछले हिस्से की दीवार कटी दिखी। चोर दीवार काटकर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। फिर उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे लोहे के मोटे दरवाजे को काटा और फिर लॉकरों को काटकर उन पर हाथ साफ किया। करीब तीन घंटे से ज्यादा वक्त में लॉकर काटे और तड़के करीब चार बजे माल समेट कर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में चार कैद हुए हैं।

एनकाउंटर में एक आरोपी गिरफ्तार

इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों पर हाथ साफ करने वाले चार में से एक आरोपी को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, चिनहट के लौलई इलाके में जलसेतु के पास चेकिंग के अभियान के दौरान एनकाउंटर किया गया। जिसमें अरविंद कुमार नाम का एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। घायल को पुलिस अस्पताल ले गई है। पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश बिहार के मुंगेर का रहने वाला है।

दो सौ मीटर दूर खड़ी की बाइक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो बाइकों पर सवार होकर चार चोर आए थे। बैंक से करीब 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने दोनों बाइकें खड़ी की थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसका पता चला। बाइकें खड़ी करने के बाद वहां से पैदल ही चारों बैंक की ओर गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी में पंजाब या झारखंड के गैंग का हाथ होने की आशंका है।

सक्रिय मोबाइल नंबरों की पड़ताल

यूपी एसटीएफ की भी एक टीम रविवार शाम घटनास्थल पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों की सूची निकाली है। पुलिस इन नंबरों की पड़ताल कर रही है। आसपास किराए पर रहने वालों के बारे में भी पता लगा रही है। शक के दायरे में बैंककर्मी भी हैं। पुलिस बैंककर्मियों की सूची तैयार कर उनके बारे में अलग से पता लगा रही है।

कब क्या हुआ

शनिवार रात 12:35 बजे चोर बैंक के अंदर घुसे। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसका पता चला। रविवार सुबह 4:00 बजे वे वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

दोपहर 1:00 बजे पुलिस को चोरी की सूचना मिली।

दोपहर 1:30 बजे पुलिस के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे।

दोपहर 2:20 बजे डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचा।

शाम 4:30 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

शाम 6:30 बजे छानबीन कर पुलिस टीम वापस लौटी।

पहले भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं

26 दिसंबर 2023: मड़ियांव के छठामील इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास।

3 अप्रैल 2023: सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में लगे एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरों ने 39.58 लाख रुपये पार कर दिए।

7 फरवरी 2021: चिनहट के मटियारी इलाके में केनरा बैंक का एटीएम काट कर 8.40 लाख रुपये चोरी।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh