उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंसल इलाके में भाजपा नेता संजय सेठ के बेटे बहु के साथ लूट का प्रयास हुआ है। सोमवार को शादी समारोह से लौटने के दौरान कार सवार युवकों ने अहिमामऊ से उनका पीछा कर दिलकुशा के पास ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली।
कार सवार युवकों ने गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। ड्राईवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोकने की बजाय स्पीड में भगाते हुए सीधे गौतमपल्ली थाने पहुंच गया। कार सवार युवकों भाग गए। लूट के प्रयास का गौतमपल्ली थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गौतमपल्ली के विक्रमादित्य मार्ग निवासी संजय सेठ के पुत्र कुणाल सोमवार रात पत्नी अवनी के साथ मेदांता अस्पताल के पास स्थित एक मैरिज लॉन में शादी में गए थे। रात करीब 12 बजे वह लोग लौट रहे थे। गाड़ी उनके चालक अहिमामऊ निवासी चंद्रमोहन रावत चला रहे थे।
चालक के अनुसार रजमन बाजार पुलिस चौकी के पास से ही एक कार उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी। कार सवार लोगों ने लूट के मकसद से दो बार उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया पर उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी।
दिलकुशा चौराहे के पास अचानक आरोपियों ने कुणाल की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। चालक के अनुसार कार से एक युवक उतरा और उनकी साइड का शीशा तोड़ने का प्रयास करने लगा। यह देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी लेकर सीधे गौतमपल्ली थाने पहुंच गए। इस पर आरोपी भाग गए। कुणाल के चालक चंद्रमोहन ने मंगलवार को गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज कराया। चालक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उसकी कार भी बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
-एजेंसी
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025