विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्त समाज का संदेश, आगरा की सड़कों पर गूंजे नारे
जयपुर हाउस अहिंसा पार्क से पक्षी घर तक निकाली रैली, जागरूकता पोस्टर वितरित किए
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आगरा विकास मंच द्वारा प्रातः 8 बजे एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मनिर्भर प्रशिक्षण केंद्र एवं ब्रह्म शिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह रैली अहिंसा पार्क, जयपुर हाउस से शुरू होकर पक्षी घर होते हुए 117, जयपुर हाउस पर समाप्त हुई। इस अवसर पर कैंसर से बचाव और तंबाकू से दूर रहने के संदेश वाले पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
राहगीरों को बांटे पोस्टर, किया जागरूक
रैली के दौरान मार्ग में पड़ने वाले छोटे दुकानदारों, रेहड़ी वालों, थ्री व्हीलर चालकों और अन्य लोगों को पोस्टर वितरित किए गए और उन्हें तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने नारे लगाकर समाज को तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया।

डॉ. सुनील शर्मा का उद्बोधन
आगरा विकास मंच के मेडिकल प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि तंबाकू से बचने के लिए आज के बच्चे ही सबसे मजबूत कड़ी बन सकते हैं। उन्होंने बच्चों को तंबाकू विरोधी अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की और कहा कि यह जिम्मेदारी आप सबको उठानी होगी ताकि आने वाली पीढ़ियाँ सुरक्षित रहें।
डॉ. रमेश धमीजा का संदेश
डॉ. रमेश धमीजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि तंबाकू के मंजन और पाउचों का जो प्रचार किया जा रहा है, उससे सावधान रहने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यह आदत छोटी उम्र से लगती है, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी में बदल जाती है, इसलिए इसे शुरुआत में ही रोकना होगा।

डॉ. बी.के. अग्रवाल का अनुभव
डॉ. बी.के. अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी ओपीडी में रोजाना ऐसे मरीज आते हैं, जो तंबाकू से ग्रसित होकर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते चेत जाएं, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं।
डॉ. अरुण जैन की अपील
डॉ. अरुण जैन ने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि वे स्वयं तंबाकू से दूर रहें और अपने परिवार के उन सदस्यों को भी समझाएं जो इसका सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का जीवन बहुत कीमती है, और अगर वे स्वस्थ हैं तो परिवार और समाज दोनों मजबूत हैं।

डॉ. विभांशु जैन और डॉ. अनिल कुशवाहा का योगदान
डॉ. विभांशु जैन और डॉ. अनिल कुशवाहा ने भी बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया और कहा कि यह आदत शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ व्यक्तिगत नुकसान नहीं बल्कि सामाजिक हानि भी है।
संस्था पदाधिकारियों ने दिलाई शपथ
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित बच्चों और नागरिकों को तंबाकू न खाने और दूसरों को भी रोकने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हम स्वयं से शुरुआत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का सफल संचालन संदेश जैन ने किया। आयोजन में शिक्षक कमलचंद जैन, पल्लवी, मनीषा और अंशु जैन ने भी सक्रिय योगदान दिया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। सभी ने मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे प्रयासों को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025