राजेंद्र सूरि महिलामंडल ने धार्मिक क्रिकेट मैच और धार्मिक तंबोला खिलाया
4 सितंबर को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव और भजन संध्या
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पर्यूषण पर्व के चतुर्थ दिन श्वेतांबर जैन समाज ने धूमाम के साथ कल्पसूत्र यात्रा निकाली। जैन धर्म की जय-जयकार, परमात्मा की जयकार के बीच बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं चले। वहां का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके साथ ही आचार्य भद्रबाहु रचित कल्पसूत्र जी की वाचना प्रारंभ हो गई है। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में ये कार्यक्रम चल रहे हैं।
सुभाष बाजार चौराहे से शंखों की ध्वनि और घंटे घड़ियालों के साथ रीना दूगड़ कल्पसूत्र को अपने शीश पर धारण कर निकलीं। उनके साथ श्वेताम्बर जैन श्री संघ के सदस्य बड़ी संख्या में चल रहे थे। श्रावक-श्राविकाओं के साथ चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर रोशन मोहल्ला पहुंचे।
कल्पसूत्र को संजय दूगड़, रीना दूगड़ एवं हर्ष दूगड़ ने बोहराया। कल्पसूत्र की अष्टप्रकारी पूजा राजकुमार जैन, सुनील कुमार जैन, ममता जैन और कविता जैन ने की। प्रभावना का लाभ जयपुर के रमेश चौरड़िया परिवार ने लिया।

हीर विजय सूरि उपाश्रय में अहमदाबाद से पधारे हुए नियूष भाई एव कैवेन भाई ने कल्प सूत्र के प्रथम अध्याय “आचार कल्प” का वाचन किया। इसमें जैन साधुओं के आचार विचार से संबंधित 10 प्रकार के कल्पों का वर्णन किया गया है। उन्होंने इनके बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने जो किया उसे हमारे लिए करना संभव नहीं है पर उसको अपने जीवन में अवश्य उतरना चाहिए।
राजेंद्र सूरि महिला मंडल की ओर से नेहा वैद और रचना बरड़िया ने धार्मिक क्रिकेट मैच कराया। दर्शकों के लिए धार्मिक तंबोला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अजय चौरड़िया, राजीव पाटनी, मनीष वागचर, मोंटू, शैलेंद्र चपलावत, राजीव खरड़, प्रकाश वैद, राजा लोढ़ा, प्रमोद, प्रेम, धीरज ललवानी, हर्ष कोठारी, श्रेयांश वुरड़ कमल राय सुराना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
4 सितंबर को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव अपराह्न तीन बजे से मनाया जाएगा। जन्म कल्याणक के बाद परमात्मा को पालने में झुलाया जाएगा उसके उपरांत रात्रि में भजन संध्या होगी। भजन संध्या परमात्मा को पालने में झुलाने वाले परिवार द्वारा आयोजित है।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025