− श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हुई मेवा की होली
− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट ने आयोजित किया है दस दिनी होली का आयोजन
− अद्भुत विद्य़त सज्जा और फूलबंगला देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त, रात 12 बजे तक खुले मंदिर के पट
आगरा। गुलाल की गुलाबी रंगत से खिल उठी श्रद्धा, श्याम नाम की भक्ति का रंग यूं चढ़ा की दूर हो गयी हर विपदा…छाया होली का उल्लास, रंगभरनी एकादशी पर रंग खेला भक्तों ने अपने आराध्य के साथ।
दूधिया रोशनी के साथ सतरंगी छटा बिखेरती सजावट और दिव्य फूलबंगले में विराज अलौकिक दर्शन देते खाटू नरेश…रंगभरनी एकादशी पर अपने आराध्य की एक झलक प्राप्त करने के लिए श्याम भक्ताें का ज्वार उमड़ पड़ा।
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर आस्था का रेला जैसे चलता रहा।
श्रद्धालुओं के भाव को देखते हुए मंदिर के पट सुबह 6 बजे से देर रात 12 बजे तक खुले रहे। इस अवसर पर टेसू के फूल और गुलाल की होली भक्तों के साथ श्याम बाबा ने खेली। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल और संस्थापक ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल ने भक्तों पर जमकर गुलाल की वर्षा की और टेसू के बसंती जल को पिचकारी में भरभर कर श्रद्धालुओं पर डाला। श्वेत मंदिर परिसर गुलाल और टेसू के बसंती फूलों की छटा से रंगीन हो उठा। भक्त अपने साथ भी गुलाल लेकर आए, जिसे श्याम बाबा को अर्पित किया गया। करीब एक टन से अधिक गुलाल की होली देर रात तक होती रही। इस अवसर पर फूलबंगला सेवा यश हेमेंद्र अग्रावल और अमित गोयल, श्रृंगार सेवा अजय अग्रवाल, पोशाक सेवा रमेश चंद्र अग्रवाल, लाइटिंग सेवा संदीप, छप्पन भाेग सेवा कृष्ण देव, इत्र सेवा श्याम सेवक परिवार समिति, प्रसाद सेवा रवि शंकर अग्रवाल, गुलाल सेवा प्रेम की ओर से रही। सायं आरती के बाद मंदिर परिसर में भजनों का राग छिड़ा। राजा पुरोहित, मोनू सिंघल, अपनू गोयल, सोनू गर्ग ने भक्तिमय भजनों का मधुर कंठ से प्रवाह किया। मंगलवार को मेवा की होली खेली जाएगी।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025