Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. पर्यटन के लिए एक खुशखबरी है। ताजमहल के रात्रि दीदार के लिये ऑनलाइन टिकट विन्डो खुल गई है। अब चन्द्रमा की रोशनी में रात्रि में यदि आप ताजमहल देखना चाहते हैं तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 22 मॉल रोड पर आपको एक दिन पहले कतार लगाकर टिकट खरीदने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना होगा। यही नहीं, जिस दिन ताज के रात्रि दर्शन करना चाहते हैं उस दिन भी आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं और टिकट की दर है रुपये 510।
यह सम्भव हो सका आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता के0सी0 जैन की पहल पर, जिनके द्वारा ऑनलाइन टिकट की उपलब्धता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 03 जुलाई 2019 को आवेदन पत्र लगाया था। आवेदन पत्र लगाना इसलिए आवश्यक था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश दिनांक 25 नवम्बर 2004 के अनुसार रात्रि दर्शन टिकट केवल एएसआई के दफ्तर से ही एक दिन पहले खरीदा जा सकता था। यह प्रक्रिया कठिन थी और हजारों पर्यटक ताज रात्रि दर्शन से वंचित हो जाते थे। तीन साल से भी अधिक आवेदन पत्र लम्बित रहने के बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिनांक 09 नवम्बर 2022 को रात्रि दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट के आदेश कर दिये गये जो तकनीकी प्रगति को देखते हुए जरूरी समझे गये।
वरिष्ठ अधिवक्ता जैन बताते हैं कि इस सम्बन्ध में आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन की ओर से वर्ष 2015 से प्रयासरत हैं जब उनके प्रयासों के कारण एएसआई द्वारा सितम्बर 2015 में रात्रि दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट का आवेदन पत्र सुप्रीम कोर्ट में लगाया गया था किन्तु यह आवेदन पत्र सुप्रीम कोर्ट ने 25 नवम्बर 2018 को खारिज कर दिया। लेकिन हिम्मत न हारते हुए अधिवक्ता जैन द्वारा पुनः प्रार्थना पत्र आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन की ओर से जुलाई 2019 में लगाया गया जिसके लिए अनेक बार उन्होंने न्यायालय को लिस्ट करने के लिए भी कहा और आखिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह आदेश एडीएफ के आवेदन पत्र पर तब हुआ जब अधिवक्ता जैन द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी बात को न्यायालय के समक्ष रखा गया। जैन के अनुसार यह कदम आगरा में रात्रि ठहराव को बढ़ायेगा। यह टिकट एएसआई की वेबसाइट asi.paygov.org.in पर बुक किया जा सकता है और अब आगरा आने वाले पर्यटक आने से पहले ही अपने ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे।
अधिवक्ता जैन द्वारा बताया गया कि वह शीघ्र ही एक प्रार्थना पत्र सुप्रीम कोर्ट में इस आशय का लगाना चाहते हैं कि ताज रात्रि दर्शन के लिए पूर्वी द्वार के स्थान पर पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया जाये ताकि पूर्वी द्वार के आस पास बसी आबादी, एम्पोरियम व होटल के लोगों को जो रात्रि दर्शन के कारण असुविधाऐं होती हैं उन्हें उनसे मुक्ति मिल सके।
एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डाबर द्वारा एएसआई द्वारा यह शुरूआत करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पर्यटकों की सुविधा और सुखद अनुभव ही पर्यटन की दिशा में नया आयाम ला सकता है। पर्यटक के पास समय का अभाव होता है। अतः टैक्नोलॉजी के उपयोग से उसकी यात्रा को सरल बनाया जा सकता है और वह कम समय में अधिक स्थानों को देख सकता है।
सही वक़्त पर पीनी चाहिए ग्रीन टी वरना फायदे की जगह उठाना पड़ सकता है नुकसान
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025