अब कुश्ती से मेरा कोई नाता नहीं है, आगे का फैसला सरकार करेगी: बृजभूषण शरण सिंह

POLITICS

नई द‍िल्ली। खेल मंत्रालय ने आज WFI को सस्पेंड कर दिया. इस फैसले के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. नड्डा से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अब कुश्ती से मेरा कोई नाता नहीं है. आगे का फैसला सरकार करेगी.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को आज खेल मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया. इसके बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. नड्डा से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृज भूषण सिंह ने कहा कि हम खेल का वातावरण शुरू करना चाहते थे. कोर्ट के आदेश पर WFI का चुनाव हुआ था. कोर्ट जाने से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृज भूषण सिंह ने कहा कि बच्चों का साल खराब ना हो, इसलिए टूर्नामेंट कराना चाहते थे. अब सरकार जहां चाहे, वहां टूर्नामेंट कराए. अब जो भी फैसला लेना है, चुने हुए लोग लें. उन्होंने साफ किया कि अब कुश्ती से मेरा कोई नाता नहीं है. वहीं, दबदबे वाले पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि उस पोस्ट से अहंकार की बू आ रही थी, इसलिए उसे हटा लिया था.

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैंने 12 साल तक कुश्ती की. मैंने इससे पहले किसी भी तरह के इस्तीफे की कोई सिफारिश नहीं की. मैं पहले ही कुश्ती से नाता तोड़ चुका हूं और कुश्ती से संन्यास ले लिया है. मैं खेल मंत्रालय से गुजारिश करूंगा कि कुश्ती का खेल करवाए. वरना बच्चों का एक साल खराब होगा.

पूर्व WFI चीफ ने कहा कि मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है. मेरे पास पहले से ही बहुत सारे काम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मेरे नेता हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार बनेगी. 20 साल इस देश की राजनीति मोदी जी के साथ चलेगी. उन्होंने कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग, आप, कांग्रेस सब साथ हैं.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh