CBSE की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए नोटिस जारी, इस बार वीडियोग्राफी अनिवार्य – Up18 News

CBSE की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए नोटिस जारी, इस बार वीडियोग्राफी अनिवार्य

NATIONAL

 

CBSE बोर्ड ने स्कूलों को आगामी 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि दसवीं, बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं की वीडियोग्राफी करना जरूरी है। इसमें लापरवाही करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगना जरूरी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर कोई भी स्कूल इस काम में लापरवाही बरतता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई भी संस्थान ऐसा नहीं करता है तो उस पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 50 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

पिछले साल हो चुकी है कार्रवाई

CBSE बोर्ड ने पिछले साल ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिन्होंने वीडियोग्राफी में लापरवाही बरती थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में 36 स्कूल ऐसे थे जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग में लापरवाही की थी। इसके बाद इन स्कूलों से पचास हजार रुपये का जुर्माना लिया गया था।

किसी भी वक्त जारी हो सकती है डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब किसी भी वक्त सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 जारी कर सकता है। जिन छात्रों ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2023 और सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2023 जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर लॉग इन करना होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh