मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम ने कहा- अल्लाह हम सबको आजमाइश में अपना फरमाबरदार रखे
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इकबाल ने नमाज़ जुमा के सम्बोधन में इस बात पर फ़ोकस किया कि दुनिया में आने के बाद हर इन्सान की अल्लाह की तरफ़ से ‘आजमाइश’ होनी है। कोई भी इससे बच नहीं सकता। कुरआन की सूरह नंबर 64 और आयत नंबर 15 में बताया गया है– “तुम्हारे माल और औलाद तो सरासर तुम्हारी आज़माइश हैं।” देखना ये है कि अलग-अलग तरीके से अल्लाह की तरफ़ से आजमाइश आती है लेकिन सबसे बुरी आजमाइश कौनसी है ? इसके लिए सहीह बुख़ारी की हदीस नंबर 6375 का ख़ुलासा समझ लें– “ए अल्लाह मैं तेरी पनाह मांगता हूँ कब्र की आजमाइश से और मालदारी की बुरी आजमाइश से और मोहताजी की बुरी आजमाइश से।” अल्लाह की तरफ़ से बहुत से तरीकों से आजमाइश आती है।
मुहम्मद इकबाल ने कहा कि कुरआन में कई जगह इसका जिक्र मौजूद है, लेकिन सबसे ज़्यादा बुरी आजमाइश ‘मालदारी’ की है क्योंकि इसमें ज़्यादा खतरा होता है इन्सान के बिगड़ने का। माल की वजह से अल्लाह से दूरी होती जाती है। उसको ना नमाज का वक्त मिलता है ना वो तौबा की तरफ़ सोचता है। वो अपने माल में इस कदर मस्त होजाता है कि वो अल्लाह को ही भूल जाता है।
उन्होंने कहा कि मोहताजी में तो फिर भी वो अल्लाह की तरफ झुकता है, रोता है, अपने गुनाहों की माफी मांगता है, किसी भी तरह खुद को इससे निकालने की कोशिश में लगा रहता है और फिर एक दिन अल्लाह उस की दुआ को सुन लेता है। हाँ, अगर मालदार अपने माल में अल्लाह और गरीब बंदों को याद रखता है, अल्लाह के माल को जरूरतमंदों को तलाश कर के उन तक पहुँचाता है, तो इस तरह वो अल्लाह की आजमाइश में पूरा हो जाता है। अल्लाह हम सबको आजमाइश में अपना फरमाबरदार रखे।
लीडर्स आगरा के सुनील जैन द्वारा निर्मित इलाइची की माला इतनी लोकप्रिय हुई कि चीन ने नकली बना डाली
- यूपी के 56 जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी जारी, तेज़ हवा चलने का भी पूर्वानुमान - September 17, 2024
- न्यूयॉर्क के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने की कड़ी निंदा, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग - September 17, 2024
- दिल्ली के सीएम पद पर आतिशी को बैठाए जाने की घोषणा पर बसपा प्रमुख मायावती ने दी प्रतिक्रिया - September 17, 2024