इलाइची की माला

लीडर्स आगरा के सुनील जैन द्वारा निर्मित इलाइची की माला इतनी लोकप्रिय हुई कि चीन ने नकली बना डाली

REGIONAL

Dr Bhanu Pratap Singh

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा के जाने-माने समाजसेवी और लीडर्स आगरा के सचिव सुनील जैन ने इलाइची की सुगंधित माला का आविष्कार किया है। यह माला इतनी लोकप्रिय हुई कि बड़ी-बड़ी हस्तियां मंगाने लगीं। इस माला को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश की अनेन हस्तियों ने धारण किया है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए चाइना में निर्मित प्लास्टिक की इलायची की माला बाजार में आ गई है। यह माला सुगंधरहित है।

 

लीडर्स आगरा वर्ष में एक बार चर्चित हस्तियों का सम्मान करता है। इस दौरान सबको इलायची की माला पहनाई जाती है। इस कारण इलाइची की माला भारत के प्रसिद्ध लोगों के गले में पहुंची गई है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, क्रिकेटर कपिल देव, दीपक चाहर, राहुल चाहर, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव राहुल तेवतिया, सांसद और सिनेतरिका हेमा मालिनी, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से सांसद राजुकमार चाहर, प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा प्रमुख हैं। इसके अलावा अनेक शीर्ष राजनीतिज्ञ, धर्माचार्य, प्रमुख ब्यूरोकेट्स, अभिनेता, अभिनेत्री इस माला को धारण कर प्रभावित हो चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ के साथ पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इलाइची की माला पहनाई।

लीडर्स आगरा कार्यक्रम में पधारी हेमामालिनी कार्यक्रम स्थल पर अपनी माला भूल गयी थीं। जब वे प्रवास के लिए होटल में पहुंचीं तो उन्हें इलाइची की माला गायब मिली। उन्होंने आयोजक सुनील जैन को फोन करके अपनी माला मंगवाई।

इलाइची की माला आगरा
इलाइची की माला पहने प्रमुख हस्तियां

इलाइची की माला की लोकप्रियता को चीन भुना रहा है। चीन ने प्लास्टिक की इलाइची की माला बनाई है। तमाम लोग इस माला को अतिथियों को पहनाकर फूले नहीं समा रहे हैं। पिछले दिनों सुनील जैन ने जब एक व्यक्ति के गले में यह माला देखी तो चौंक गए। उन्होंने पाया कि यह माला तो प्लास्टिक की है। पूछताछ की तो पता चला कि चीन से बनकर आ रही है।

राष्ट्रीय पुस्तक मेला आगरा 2023: किताबें बुला रही हैं, आओ मेरे प्यारे आओ, मुझको मित्र बनाओ

Dr. Bhanu Pratap Singh