कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के गठबंधन से अलग होने के बाद उन्हें गिरगिट कहा है. नीतीश कुमार कई बार गठबंधन बदल चुके हैं. रविवार को उन्होंने महागठबंधन सरकार गिराने और फिर से नई सरकार बनाने का दावा किया.
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के साथ ही इंडिया गठबंधन से अलग होने का एलान भी कर दिया है. बिहार में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर अब तक शांत रही कांग्रेस अब नीतीश कुमार पर पलटवार कर रही है.
जयराम रमेश ने नीतीश की घोषणा के बाद टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।
जयराम रमेश ने कहा, “बिलकुल साफ़ है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.”
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025