Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. श्री एसएस जैन समिति के तत्वाधान में नेपाल की डॉक्टर पूजा ज्योति जी महाराज साध्वी कृतिका जी, साध्वी पूनम जी महाराज कुछ दिनों से पारस पर्ल्स एक्सटेंशन में विराजित थीं। 25 दिन तक धर्म प्रभावना करने के पश्चात जैन भवन स्थानक लोहामंडी आगरा में मंगल प्रवेश किया। यहां अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और अकल्पनीय चातुर्मास 2023 होगा।
चातुर्मास महामंगल प्रवेश यात्रा बैंडबाजे के साथ निकाली गई। जैन समाज की महिलाओं ने केसरिया परिधान में मंगल कलश के साथ पुरुषों द्वारा श्वेत वस्त्र धारण करके भाग लिया। श्री रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंगल यात्रा के दौरान सभी धर्म प्रेमी भाइयों और बहनों ने जैन धर्म के भजनों के साथ आचार्य भगवान एवं साध्वियों की जयकार से आकाश को गुंजायमान कर दिया।
जैन स्थानक जैन भवन लोहामंडी में मंगल चातुर्मास प्रवेश यात्रा के पश्चात धर्म सभा हुई। राजामंडी स्थित महावीर भवन में छात्रावास कर रही साध्वी मानवी जी ने अपनी शिष्याओं के साथ धर्म सभा की शोभा बढ़ाई। सभा में एसजी इंटरेस्ट मोतीकटरा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, संदेश जैन, राजीव जैन, श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के पदाधिकारी रॉबिन जैन, विनय वागचर, हाथरस, भरतपुर, जयपुर, दौसा, बड़ोत से भी बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी भाई बहन आए।
कार्यक्रम में जैन महिला मंडल की सदस्यों ने स्वागत भजन प्रस्तुत किया। उपस्थित विभिन्न समूह से पधारे हुए पदाधिकारियों ने चातुर्मास की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। बाहर से पधारे हुए सधर्मी अतिथियों का लोहामंडी जैन समाज ने स्वागत एवं बहुमान किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील जैन, मनीष जैन एवं प्रतीक जैन ने किया।
चातुर्मास महामंगल कार्यक्रम में श्री योगेश, सुभाष चंद्र जैन, महावीर प्रसाद जैन, महेंद्र जैन, बालकिशन जैन, अजीत जैन सुपारी वाले, विनोद जैन, अजीत जैन, प्रतीक, गुड्डू भाई एवं प्रथम बार जैन समाज के सभी युवा साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया।
- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया विमोचन, CM योगी सहित कई केबिनेट मंत्री रहे मौजूद - May 1, 2025
- Agra News: धूम धाम से निकाली गई महर्षि परशुराम की भव्य शोभायात्रा, गूंजते रहे जयकारे - May 1, 2025
- Agra News: ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की पुलिस से की शिकायत तो शिकायतकर्ता को ही कर दिया पाबंद, न्याय के लिए चाणक्य सेना मिलेगी उच्च अधिकारियों से - May 1, 2025