manibhadra maharaj

नेपाल केसरी जैन मुनि मणिभद्र महाराज ने बताई साधु की परिभाषा

RELIGION/ CULTURE

Live story time

Agra, Uttar Pradesh, India. साधना के महामार्ग पर चलने वाले साधक को जब साधना का स्वाद आने लगता है तो साधना उसको सुख देने लगती है। जब हमारी साधना कष्टकर मालूम पड़ती है तो हम भी कोशिश करते हैं साधना करने की परंतु वह साधना हमें बंधन और कष्ट देने वाली महसूस होती है। ज्ञानी पुरुष कहते हैं यह जो साधना है यही अनादि काल से तुम्हारी आत्मा के साथ लगे हुए कर्मों से मुक्त करने में सहयोगी बनती हैं। यह प्रवचन जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र महावीर भवन जैन स्थानक में अपने वर्षामास के दौरान व्यक्त किए।

 

नेपाल केसरी एवम मानव मिलन के संस्थापक डॉक्टर मणिभद्र ने बताया के जिस प्रकार एक धोबी कपड़े धोता है तो कपड़े धोने वाले पत्थर पर उन मैले वस्त्रों को पछाड़ता है परंतु सिर्फ पत्थर पर पछाड़ने से ही वस्त्र साफ नहीं होते उसके लिए साबुन और पानी की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार अगर हमारी साधना को ज्ञानरूपी जल और श्रद्धा रूपी साबुन मिल जाए तो अनादि काल से जो हमारी आत्मा कर्मों से भारी या दूषित हो गई है उसे हम धो सकते हैं।

 

डॉक्टर मणिभद्र ने कहा कि आनंद गाथापति ने श्रावक के रूप में साधना करते हुए जहां 11 प्रतिज्ञाओं को मजबूत किया और अपने जीवन में उन्हें अंगीकार किया। राग द्वेष से मुक्त होकर ध्यान और ब्रह्मचर्य को स्वीकार करते हुए साधना को आगे बढ़ाया और अंत में अपनी काया से भी मोह त्यागते हुए अंतिम सल्लेखना संथारा स्वीकार किया।

 

साधु कौन होता है इस विषय पर चर्चा करते हुए जैन मुनि ने बताया साधु वही है जो सदैव ईश्वर को स्मरण करता है। राग द्वेष से निर्लिप्त रहकर ‘लेना एक न देना दो’ यानि न तो किसी को आशीर्वाद देता है न की किसी को शाप, वरन साधु प्रभु के भाव से जोड़ते हैं तो जीवन में बहुत कुछ मिलता है जिस प्रकार एक नींबू को स्मरण करते ही जिव्हा में रस की अनुभूति भर देती है इसी प्रकार ईश्वर की वाणी से हमारा मन आनंद से भर जाता है।

 

इससे पूर्व जैन मुनि पुनीत ने 7 वीं आश्रव भावना के बारे में विस्तार से समझाया। सोमवार की धर्म सभा में  नीतू जैन, दयालबाग की 7 उपवास की तपस्या चल रही है। कमलेश नायन जी की 6 उपवास की तपस्या चल रही है। उमा जैन एवं अनिता जैन की 4 उपवास की तपस्या चल रही है। बालकिशन जैन, लोहामंडी की 11 आयंबिल की तपस्या चल रही है। आयम्बिल की लड़ी संगीता सकलेचा ने आगे बढ़ाई।सोमवार के नवकार मंत्र के जाप का लाभ मंजू, सुमित्रा, पद्मा सुराना आगरा बर्तन भंडार परिवार ने लिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh