आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आगरा कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग द्वारा स्वच्छता अभियान और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया और एकत्रित कचरे को उचित स्थान पर एकत्रित कर परिसर को स्वच्छ बनाया।
इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वयं दलित बस्तियों में जाकर सफाई कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं बल्कि जीवन शैली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश की जिम्मेदारी है कि हम अपने घर, कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें ताकि बीमारियों और गंदगी से मुक्ति मिले।
गोष्ठी का संचालन कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया तथा डॉ. आनंद प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।
विचार गोष्ठी में प्रो. भोपाल सिंह, प्रो. एस.के. पांडे, प्रो. वी.के. सिंह, कैडेट प्राशी अग्रवाल, प्रिया, दीक्षा भदौरिया और दीपेश कुमार ने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा को अपने जीवन दर्शन का आधार बनाया और इन्हीं को अंग्रेजों के खिलाफ हथियार के रूप में प्रयोग किया। उन्होंने सर्वोदय की अवधारणा प्रस्तुत की, जिसमें सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोगों का कल्याण निहित था।
इससे पूर्व अतिथियों ने गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रो. शोभनाथ जैसल, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. अमित चौधरी, प्रो. शिववीर सिंह, डॉ. फिरोज अंसारी, डॉ. कृष्णवीर सिंह, डॉ. काजल शर्मा, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. यादवेंद्र शर्मा, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. विजय राणा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कैडेट्स उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से एसयूओ तरूशी सारस्वत, एसयूओ लवकुश, एसयूओ तमन्ना परमार, मनोज जुरैल, रोहित कर्दम, यामिनी चाहर, प्रिया चाहर, अरुण, विशाल रावत और मोहित की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025