नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने 30 सितंबर से हाल में लॉन्च किए गए भारत गौरव रेक के साथ कटरा की माता वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू करने की घोषणा की है। जून 2022 में आईआरसीटीसी लिमिटेड की ओर से संचालित रामायण सर्किट की सफलता को देखते हुए इस बार त्योहारों के मौके पर आईआरसीटीसी ने एक नए क्षेत्र की यात्रा की घोषणा की है। विशेष पर्यटक ट्रेन 30 सितंबर 2022 को कटरा के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी।
चार रात और पांच दिनों की होगी यह यात्रा
आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया है कि चार रात और पांच दिनों की यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 11 समर्पित 3 टीयर एसी कोच होंगे। एक बार में इसकी क्षमता छह सौ यात्रियों की होगी।
इन शहरों के श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
वैष्णाे देवी की यात्रा के इच्छुक गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना शहरों से इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे और टूर पैकेज का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि नवरात्र के दौरान हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं। इस अवधि में ट्रेनों में कन्फर्म टिकटों की उपलब्धता हमेशा एक चुनौती की तरह होती है। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी की ओर से इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है।
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025