SP singh baghel

जब अनेक महिलाओं के बीच अकेले पहुंचे केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जानिए क्या हुआ

REGIONAL

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 ने “नारी सशक्तिकरण शिक्षा ही बुनियाद है” विषय पर निकाली कार रैली

आगरा में डिस्ट्रिक्ट ई.एस.ओ नीलू धाकरे  ने कार रैली की प्रतिभागियों का किया जोरदार स्वागत

Agra, Uttar Pradesh, India. इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 के सौजन्य से “नारी सशक्तिकरण शिक्षा ही बुनियाद है” विषय को लेकर तीन दिवसीय कार रैली का आयोजन किया गया। कानपुर से चलकर आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई  आदि शहरों में गई। लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा कर कानपुर  में में 14 सितंबर को समापन हुआ। गत दिवस रैली आगरा में दासा प्रकाश रेस्टोरेंट, बालूगंज पहुँची। आगरा के तीनों इनरव्हील क्लब ने रैली में शामिल महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार रैली में शामिल महिलाओं के बीच में केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल अकेले थे लेकिन तनिक भी घबराए नहीं।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल एवं डिस्ट्रिक्ट ई.एस.ओ नीलू धाकरे ने कार रैली की प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्हें आगे रवाना किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कार रैली  महिलाओं को एवं समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगी। किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा द्वारा ही हम स्वयं को एक अच्छा नागरिक बना सकते हैं।

 

रैली मार्गदर्शिका डिस्ट्रिक्ट ईएसओ श्रीमती नीलू धाकरे ने बताया कि कार रैली अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। शिक्षा ही महिलाओं के सशक्तिकरण की बुनियाद है। शिक्षा से महिलाओं के अंदर निर्णय लेने की क्षमता, विवेकपूर्ण दृष्टिकोण, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व निभाने की भावना जाग्रत होती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर रही हैं, चाहे वह देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, सेना,  रेल ड्राइवर या कोई भी अन्य क्षेत्र हो।

SP singh baghel minister
कार रैली में उत्साहित प्रतिभागी

कार रैली की अगुआई कर रही देविका मुखर्जी ने कहा इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 द्वारा आयोजित कार रैली का उद्देश्य यही है कि समाज की प्रत्येक महिला शिक्षित हो। महला अपने परिवार एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता तीनों क्लब अध्यक्ष सुनंदा अरोड़ा, सोनिया अग्रवाल एवं अनिता सिंह यादव द्वारा सामूहिक रूप से की गई। विभीन्न  प्रतियोगिताओं में निर्णायक पूर्व  सीजीआर मधु बघेल, आरती त्रिपाठी एवं रश्मि जैन ने  निभाई । कौन बनेगा करोड़पति विनर हिमानी बुंदेला का सम्मान किया गया। सहयोग क्लबसचिव वर्षा सप्रा एवं नीता अग्रवाल  का रहा। मंच संचालन आगरा मिड्टाउन की सचिव रमा माहेश्वरी ने किया।

 

इस अवसर पर पी डी सी प्रवीणा जिंदल, मंजु जैन, सोनल बंसल ने अपना आशीर्वचन दिया। पार्टनर इन सर्विस रोटरी क्लब के सभी प्रतिभागी उन सदस्यों का आभार प्रकट किया गया जिन्होंने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । प्रीति बंसल, दीप्ति दयाल, सुषमा किशोर, सोनिया माथुर, देवेन्द्र अरोड़ा, मनीषा अरोरा, बबिता भारद्वाज, ज्योति चावला, रेशमा गुप्ता, सुमन जैन, निशा सिंह, अर्चना गुप्ता, रुपाली जैन, पिंकी जैन, पारुल भारद्वाज, डॉक्टर मनीषा शर्मा, पूनम माथुर, प्रतिमा, शोभा गुप्ता, कोमल सरीन, साक्षी चौहान आदि क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh