नई दिल्ली, अप्रैल 5: भारतीय संगीत इंडस्ट्री में जहां कई बड़े म्यूज़िक लेबल्स का दबदबा है, वहीं कुछ नए नाम अपनी मेहनत, कड़ी लगन और अनोखे कंटेंट के दम पर खास पहचान बना रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है – नवरत्न म्यूज़िक।
नवरत्न म्यूज़िक एक भारतीय म्यूज़िक लेबल है, जिसकी स्थापना जाने-माने युवा उद्यमी हिमांश वर्मा ने की है। इस लेबल का उद्देश्य है नए और प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच देना और श्रोताओं को उच्च गुणवत्ता वाला संगीत प्रदान करना। नवरत्न म्यूज़िक ने बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच अपनी अलग छवि बनाई है।
इस लेबल के बैनर तले कई बेहतरीन गाने रिलीज़ हो चुके हैं, जिनमें सबसे चर्चित रहा “नाजी नाजी”, जिसे मशहूर गायिका श्रद्धा पंडित ने गाया है। हालांकि वह इस गाने के वीडियो में नज़र नहीं आईं, लेकिन उनकी soulful आवाज़ ने गाने को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया।
नवरत्न म्यूज़िक सिर्फ म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो संगीत की आत्मा को दर्शकों तक पहुँचाने का काम करता है। यहां हर गाना एक कहानी कहता है और हर धुन में एक एहसास छिपा होता है।
हिमांश वर्मा की दूरदर्शी सोच और क्रिएटिव अप्रोच ने इस लेबल को तेजी से आगे बढ़ाया है। आने वाले समय में नवरत्न म्यूज़िक कई नए प्रोजेक्ट्स, कोलैबोरेशन्स और बड़े कलाकारों के साथ काम करने जा रहा है।
नवरत्न म्यूज़िक एक ऐसा नाम बन चुका है जिस पर म्यूज़िक लवर्स भरोसा कर सकते हैं – जहां संगीत सिर्फ सुनने के लिए नहीं, महसूस करने के लिए होता है।
नवरत्न म्यूज़िक – एक लेबल, जो दिल से जुड़ता है।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025