Agra, Uttar Pradesh, India. सिकंदरा के नवीन वर्मा हत्याकांड के बाद परिजनों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच सक्रिय हो गया है। परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा समेत छह मांगें रखी हैं। इस बारे में अपर जिलाधिकारी नगर आगरा और अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को ज्ञापन दिया गया। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित है।
जितेन्द्र वर्मा ने किया नेतृत्व
मंच के संस्थापक जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार के नेतृत्व में ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा कार्यालय में अपर जिलाधिकारी आगरा को दिया गया। फिर अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन दिया। चार अगस्त को नवीन वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दोनों अभियुक्त पकड़ लिए हैं, जिसके लिए पुलिस को बधाई दी गई। इसके साथ ही छह मांगें उठाई गईं।
क्या है घटना
थाना सिकंदरा के अंतर्गत रहने वाला भाजपा नेता टिंकू भार्गव ने अपने मित्र नवीन वर्मा की चार अगस्त, 2022 को सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी थी। टिंकू भार्गव, नवीन वर्मा की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था। इसी कारण नवीन को रास्ते से हटाना चाहता था। इसके साथ ही उसने नवीन वर्मा को नौकरी लगवाने का झांसा दे रखा था। उसने नवीन को फोन करके बिजलीघर चौराहे पर बुलाया और वहीं हत्या कर दी। पुलिस ने टिंकू और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नवीन वर्मा के जुड़वां बच्चे आठ साल की दिव्या और दिव्यांश हैं। दोनों कक्षा चार में पढ़ते हैं। पिता सुरेश कुमार वर्मा गिलेट की पायल का काम घर में ही करते हैं।

क्या हैं मांगें
1-अभियुक्त की सम्पति की जांच हो।
2-फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले और फांसी की सजा हो।
3-मृतक नवीन वर्मा की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले।
4-पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।
5- थाना कोतवाली आगरा में नमक की मंडी में सुरक्षा सख्त की जाए।
6- न्याय मिलने तक परिवार को सुरक्षा दी जाए।
ये भी रहे उपस्थित
ज्ञापन देने वालो में मृतक नवीन के पिता सुरेश कुमार वर्मा, मृतक नवीन के भाई प्रवीण वर्मा, राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरण चंद वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा डाई वाले, महिला प्रदेश अध्यक्ष ललितेश वर्मा, नवनीत वर्मा कन्नौज, दिलीप वर्मा, पवन वर्मा पत्रकार, शिवाजी वर्मा, हरिकिशन वर्मा प्रबंधक, दौलत राम वर्मा, विनोद वर्मा, टिंकी वर्मा, शुभम सोनी, धर्मेंद्र वर्मा, सुनील वर्मा, हरिशंकर वर्मा और अन्य स्वर्णकाऱ बंधु उपस्थित रहे।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025