Live story time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड कार्यालय ईदगाह कटघर बस स्टेंड रोड आगरा पर झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में आईं संगठन की चेयरमैन श्रीमती हिना सेठ का पूरी टीम की तरफ़ से श्रीमती संजीदा खान ने फूलमाला भेंट करके भव्य स्वागत किया। बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती हिना सेठ ने झंडा फहराया। राष्ट्रगान गाया।
चेयरमैन ने सभी देशवासियों को संगठन की तरफ़ से गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड के पदाधिकारियों एवं शहर के समाजसेवकों ने मिलकर गणतंत्र दिवस को बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कानूनी सलाहकार सलमान अब्बासी जी द्वारा की गई। श्री अब्बासी ने कहा, राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड एक सामाजिक संगठन है जो पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान दिलाने का कार्य करता है। इसमें राजनीति नही होती। इस संगठन में सभी का सम्मान है । सभी धर्म जाति के लोग हमारे मंच में हैं और इसको ही असली हिंदुस्तान कहा जाता है।

बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती हिना सेठ ने कहा, महिलाओं का शोषण, उत्पीड़न अब बिलकुल नही सहा जायेगा। सभी देशवासियों से कहना चाहूंगी कि आपको कोई भी सताए तो हमें बतायें, हम पुलिस शासन प्रशासन के सहयोग से आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिये हैं। हमारे संगठन के टीम आपका सहयोग करेगी। संगठन में महिला एवं पुरुष युवक युवतियाँ सभी जुड़ सकते हैं। इस संगठन में वही पुरुष जुड़ेंगे जो महिलाओं का सम्मान करते होंगे, बेटी बहन को शिक्षा सुरक्षा सम्मान दिलाना चाहते होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल चेयरमैन श्रीमती सादिया बारसी, आगरा चेयरमैन श्रीमती विजेता सिंह, जॉली लाल, फ्लोरेन्स मसीह, करुणा नागर, नमृता सिंह, निशा सुलतान, चीफ कोर्डिनेटर डॉ निहाल सिंह, अरुण कुशवाह, विनोद कुमार, मूलचन्द, वरिष्ठ पत्रकार अमित सागर, जावेद खान, उस्मान अली, गोपी चन्द, सोनम कुशवाह, आदित्य कुमार, समाजसेवक रोबिन लाल, रॉबर्ट मसीह, सरफराज़ खान, स्टिफन भाई, शाजिद वारसी, रेहान अली, दुर्गा प्रसाद,पप्पू अब्बासी, छेदीलाल, फयुम खान, नरेश कुमार, विमल कुमार, रतनेश यादव, आनंद पंडित उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025