आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल एकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (NAMS) सेल का गठन हो गया। एनएएमएस के यूपी चैप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया।
एनएएमएस से संबंधित गतिविधियों को सुगमतापूर्वक करने के लिए इस सेल का गठन किया गया है। यह केंद्र सरकार द्वारा फंडेड एक संस्था है जो सीएमई, वर्कशॉप एवं चिकित्सा से संबंधित गतिविधियां कराने के लिए धन उपलब्ध कराती है।
प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने मेडिकल कॉलेज में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने आश्वासन दिलाया कि संस्थान में शोध की गुणवत्ता एवं नई दवाइयों की खोज की जाएगी।
प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा एनएएमएस के फेलो डॉ. डीके हाजरा, डॉ. राजेश्वर दयाल, डॉ. मधुसूदन अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने किया।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025