नगर पालिका कर्मियों को दी गई स्वास्थ्य सुरक्षा किट

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)।  कोरोना काल में कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रहे है नगरपालिका कर्मियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी गई। किट में स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित चीजें दी गयी। हाथरस नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने लगभग 400 कर्मियों को ये किट प्रदान की।

कोरोना योद्धा की तरह कर रहे काम
इस किट में काढ़ा और होम्योपैथी की दवाएं हैं। नगर पालिका परिषद के पार्क में आयुष चिकित्सकों ने कर्मियों में मौजूद चीजों के बारे में बताया। नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि नगर पालिका पिछले तीन माह से 24 घंटों कार्य कर रही है। हर एक कर्मी कोरोना योद्धा की तरह मैदान में खड़ा है। इनको स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी गई है।

इम्युनिटी मजबूत करना जरूरी
आशीष शर्मा ने बताया कि आयुष और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुशंसित चीजें आई हैं, जो हम सबसे पहले अपने कर्मचारियों को दे रहे हैं।  इनका प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।कोरोना का कोई स्थाई इलाज नहीं है। ऐसे इम्यूनिटी मजबूत करना जरूरी है।