उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड की कॉपी लेकर आये शिक्षक को पुलिस कॉस्टेबल ने गोली मार कर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एसडी इंटर कालेज के बाहर हेड कॉस्टेबल ने शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हेड कॉस्टेबल को हिरासत में ले लिया है।
UP बोर्ड की कॉपी लेकर आये शिक्षक की पुलिस कॉस्टेबल ने की गोली मार कर हत्या pic.twitter.com/0ZfyqVag1X
— princy sahu (@princysahujst7) March 18, 2024
पुलिस के अनुसार मऊ जिला के रहने वाले हेड कॉस्टेबल चंद्र प्रकाश वाराणसी में पुलिस लाइन में तैनात है। रविवार को वह एक दारोगा क साथ कंटेनर से यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लेकर एस इंटर कालेज आए थे। इनके साथ सहायक धर्मेन्द्र कुमार जो चंदौली के रहने वाले है वो भी साथ में थे।
पुलिस के अनुसार डेढ़ बजे रात में कंटेनर कॉपियां लेकर एस इंटर कालेज के गेट के बाहर पहुंचा। गेट बंद होने की वजह से कंटेनर को बाहर खड़ा कर दिया और ड्राइवर के केबिन में दरोगा वह एक अन्य शिक्षक आराम करने लगे।
जबकि पीछे की तरफ हेड कॉस्टेबल चंद्रप्रकाश और सहायक शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार औऱ दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आराम कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेड कॉस्टेबल शिक्षक से बार बार तंबाकू मांग रहे थे। इसी बीच दोनो में बहस हो गई और हेड कॉस्टेबल ने शिक्षक को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025