Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसकी रणनीति बना ली गई है। शुभारंभ 10 नवम्बर को होगा। इसका उद्देश्य छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सबके सामने लाना है ताकि वे प्रदेश और देश के लिए खेल सकें।
यह कहना है कि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का। वे विकास भवन सभागार में सांसद खेल स्पर्धा आयोजित कराये जाने हेतु आयोजित प्रथम बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्पर्धा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की उभरती हुई प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिले। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ही यही है कि ऐसे खिलाड़ी जो किसी कारण से अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने में सक्षम नहीं है, उन्हें अवसर प्राप्त हों और वह आगे बढ सकें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी बहुत सी छिपी हुई प्रतिभाएं हैं कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वह जनपद के साथ-साथ प्रदेश व देश का भी नाम ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीण स्तर से अवसर प्राप्त होता है तो वह ऊपर तक जाने में अपने पूरे हुनर हो प्रदर्शित करने के लिये कठिन परिश्रम और लगन के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाने में सफल होते हैंय़। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।

प्रोफेसर बघेल ने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ 10 नवम्बर को प्रातः 07 बजे एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम से मिनी मैराथन (रन फार यूनिटी) से किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें और जीतें। उन्होंने विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन से अपेक्षा की है कि वह इस प्रतियोगिता में अपना किसी न किसी रूप में योगदान दें, जिससे यह सफल बने और प्रतिभायें निकलकर आगे आयें। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के तहत एथलेटिक्स, बॉस्केटबाल, शतरंज तथा वॉलीबॉल प्रतियोगितायें करायी जायें, जिससे हर क्षेत्र के खिलाड़ी को खेलने का अवसर मिले और वह आगे बढ़ सकें। उन्होंने जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा समिति के सदस्यों से कहा कि विकास खण्ड स्तर पर बनने वाली समिति में पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों, संगठनों तथा विद्यालय के पी0टी0आई0 आदि को भी जोड़ा जाय। प्रतियोगिताओं के लिये स्थल चयन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम चौधरी उदयभान सिंह, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, बी0एस0ए0 अमरेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राहुल पालीवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार एवं अरविन्द यादव आदि उपस्थित थे।
- Agra News: यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए फंड मैनेजमेंट के तरीके - March 12, 2025
- कर्नल (मानद) पार्वती जांगिड़ बनी हार्वर्ड 100 सूची की सबसे युवा महिला, विश्व में तीसरी रैंक हासिल - March 12, 2025
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025