Agra News: आलू किसानों को राहत दिलाने के लिए सांसद राजकुमार चाहर कृषि मंत्री से करेंगे मुलाकात – Up18 News

आलू किसानों को राहत दिलाने के लिए सांसद राजकुमार चाहर कृषि मंत्री से करेंगे मुलाकात

POLITICS

 

ओलावृष्टि से परेशान किसानों को मुआवजा दिया जाए

Agra, Uttar Pradesh, India. आलू के अधिक उत्पादन और आलू की गिरती क़ीमतों की संभावनाओं को लेकर फ़तेहपुर सीकरी के सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने ज़िलाधिकारी आगरा के कैम्प ऑफिस पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर ने बाह तहसील व फतेहाबाद तहसील में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुक़सान का आँकलन करके किसानों को आर्थिक राहत देने के लिये कहा।

इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आलू उत्पादन की अधिकता के कारण आलू के दाम गिरने की संभावना है। इसलिए उन्होंने ज़िलाधिकारी से अति शीघ्र आगरा में आलू की बिक्री व किसानों को आलू के सही दाम दिलाने हेतु एक सैलर वायर मीट कराने को कहा है। इसके लिए उन्होंने उद्यान अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर कौशल व एपीडा उत्तर प्रदेश हैड सीबी सिंह से बातचीत की है।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि किसानों का नुक़सान ना हो इसके लिये हर संभव प्रयास किए जाएँगे। आलू किसानों के मामले में वे 13 मार्च को दिल्ली में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलकर आलू किसानों के हित के लिए बात रखेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर के साथ डीएम, उद्यान डायरेक्टर कौशल, एडीएम वित्त, एसडीएम फ़तेहाबाद, एसडीएम बाह व उप निदेशक कृषि विभाग आदि मौजूद रहे।