सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत

सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत

REGIONAL


महाराष्ट्र में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है. दोनों ने ज़मानत के लिए मुंबई सेशंस कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन सेशंस कोर्ट ने सरकारी वकील को 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है, इसके बाद ही ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ़्तार किया था. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मुंबई पुलिस ने उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी. जिसके ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था. कल बॉम्बे हाई कोर्ट ने एफ़आईआर रद्द करने की नवनीत और रवि राणा की याचिका रद्द कर दी थी. जिसके बाद दोनों ज़मानत के लिए सेशंस कोर्ट पहुँचे थे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh