नोएडा। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर उनकी पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में उत्तर प्रदेश के नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार विवेक बिंद्रा ने पत्नी के साथ मारपीट की। इससे उनका कान का पर्दा फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई।
इतना ही नहीं विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज की और पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया। पत्नी के साथ मारपीट के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 126 थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
#viralvideo इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर #विवेक_बिंद्रा का पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल #vivekbindra #विवेकबिंद्रा pic.twitter.com/e4OwcZTJTl
— princy sahu (@princysahujst7) December 23, 2023
पुलिस के अनुसार पिटाई के बाद महिला का कई दिनों तक दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चलता रहा। आरोप है कि महिला के साथ इस कदर मारपीट की गई कि उनका कान का पर्दा फट गया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया में विवेक बिंद्रा का पत्नी के साथ झगड़े का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अपनी सोसाइटी के मेन गेट पर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करते नजर आ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें उसने बताया कि मेरी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में विवेक बिंद्रा से हुई थी। जो नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी फ्लैट 4209 सेक्टर 94 में रहते हैं। 7 दिसंबर 2023 की सुबह 2:30 से तीन बजे के दौरान मेरे जीजा विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा जी से बहस बाजी कर रहे थे।
इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो मेरे जीजा ने मेरी बहन के साथ कमरा बंद करके गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिसकी वजह से उसे कई चोटें आई और सुनाई भी नहीं दे रहा। इतना ही नहीं बाल को नोंच डाला जिससे उसके सिर में भी घाव हो गए हैं।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025