लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित गोल्डन ट्यूलिप होटल में खाना खाने 25 से ज्यादा डॉक्टर गुरुवार को बीमार हो गए। सभी डॉक्टरों को खाना खाने के बाद उल्टी की शिकायत हुई। इसके बाद डॉक्टरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि ये सभी डॉक्टर प्रदेश के 29 जिलों से टेक्निकल कॉफ्रेंस में शामिल होने के लिए आए थे। सीएमओ ने जांच के लिए मौके स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा है। जांच गुरुवार देर रात में शुरू हो गई है।
सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों के प्रशिक्षण के लिए गोल्डन टयूलिप होटल में 25 से 29 सितंबर के बीच इंडक्शन प्रोगाम आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के अलग-अलग 29 जिलों से डॉक्टर आए हुए थे। इनका नाश्ता, लंच व डिनर होटल में ही था। गुरुवार को भोजन के बाद 25 से ज्यादा डॉक्टरों को उल्टी की शिकायत हुई उसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। उन्होने कहा, सभी डॉक्टरों को अलग-अलग असपतालों में भर्ती करवाया गया है।
फूड प्वायजनिगं की आशंका सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने फूड प्वायजनिगं की आशंका जताई है। सीएमओ ने कहा कि गुरुवार शाम को डॉक्टर समेत टीम भेजी थी। भोजन के सैंपल लिए गए हैं। गोल्डन ट्यूलिप होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि डॉक्टर खाना खाने से बीमार नहीं हुए हैं। उन्होने कहा कि खाने से बीमार होने की कोई जानकारी नहीं है। शाम को डॉक्टरों की टीम आई थी, उन्होने कुछ बताया नहीं। रात में हुसैनगंज पुलिस भी जांच के लिए आयी थी।
ये डॉक्टर हुए बीमार बीमार होने वालों में डॉक्टर मनीष मिश्रा, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. राहुल कटियार, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. संजीव कुमार, समशेर बहादुर सिंह, श्रीराम चन्द्रमोहन, मानवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, मोहित जून, विकास शर्मा, सौम्यजीत साहा, निशांत नायक, सिद्धार्थ चटोपध्याय, हिमाद्री बिष्ट, गायत्री ठाकरे, अदिति शर्मा, अष्मिता प्रसाद, मधुरा भोसले, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना सैमुअल, ओन्ड्रिला दत्ता, सर्मिष्ठां बरुआ, अपर्ना यादव, नेहा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, स्वाती अहलूवालिया, कीर्थाना, सबिहा सादिक व अनुश्री शामिल हैं।
- भारतीय समाज में मासिक धर्म अभी तक कलंकित क्यों? - March 10, 2025
- Robin Uthappa’s Amazing Cricket Predictions Inspires Champions to Write New Script of Resurgence - March 10, 2025
- यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का भविष्य? - March 10, 2025