लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में रूक रूककर बारिश भी हो रही है, लेकिन उमस और गर्मी से अभी भी लोग बेहाल हैं. मेरठ में आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे तापमान में गिरावट महसूस हो रही है. वहीं मिर्जापुर में कल रात हल्की बारिश बाद आज दिन तीखी धूप है और उमस भरी गर्मी पड़ रही है. बादलों की आवाजाही जारी है.
मेटी में धूप और छांव देखने को मिल रही है. वहीं रायबरेली में सुबह से बादलों और सूरज के बीच लुकाछुपी चल रही है. उमस से लोग परेशान हैं. सुल्तानपुर में आज दोपहर तेज धूप है. जिससे गर्मी बढ़ी है. सहारपुर में भी गर्मी सता रही है. चित्रकूट में देर रात बारिश हुई, लेकिन आज तेज धूप निकली है. जिससे गर्मी बढ़ गई है.
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बीते कुछ दिनों में कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. प्रदेश में 29 जून तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यूपी के अधिकांश हिस्सों में ठंडी हवाएं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है.
यहां नहीं होगी बारिश
अयोध्या, देवरिया, बदायूं, ललितपुर, कानपुर, अकबरपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, हरदोई, चंदौली, छिबरामऊ, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हाथरस, कन्नौज, महोबा, पीलीभीत, रामपुर, सीतापुर, टूंडला और उन्नाव में मौसम सामान्य रहेगा. इन जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यहां के लोगों को अभी भी गर्मी और उमस का ही सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में 26 जून से बारिश बढ़ेगी. यहां कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिनों में मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
यहां होगी हल्की बारिश
मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद, प्रयागराज, नोएडा, कानपुर, मुरादाबाद, भदोही, हमीरपुर और इटावा में अगले छह दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. वहीं, बिलासपुर में अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, बरेली और लखनऊ में 25 जून से 30 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बस 27 जून के लिए कोई चेतावनी नहीं है.
वहीं अलीगढ़, इटावा, हमीरपुर, मथुरा-वृंदावन और मुजफ्फरनगर में आज से लेकर अगले कुछ दिन के लिए यलो अलर्ट है. बस 27 जून को ऑरेंज अलर्ट है. यानी कि यहां लगातार बारिश होने वाली है. ऐसे में अगर घर से निकल रहे हैं तो अपने साथ छाता रखना न भूलें.
-साभार सहित
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025