खंड कार्यालय अछनेरा के परिसर में विकास कार्यो का लोकार्पण करते विधायक चौधरी बाबूलाल

विधायक चौधरी बाबूलाल ने करोड़ों रुपयों के विकास कार्यां का किया शिलान्यास, ग्राम प्रधानों ने किया जोरदार स्वागत

POLITICS REGIONAL

विधानसभा क्षेत्र के ​ब्लां​क अछनेरा क्षेत्र के कई गांवों में होंगे विकास कार्य, खंड कार्यालय अछनेरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Agra (Uttar Pradesh, India). फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने गुरूवार को खंड कार्यालय अछनेरा में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यो का शिलान्यास किया। विधायक प्रतिनिधी डॉ रामेश्रवर चौधरी समेत कई ग्राम प्रधानों ने विधायक का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

खंड कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के खंड कार्यालय अछनेरा में गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने 2.5 करोड़ के 28 विकास कार्यों का (इंटरलॉकिंग, सीसी) शिलान्यास करते हुए शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पंचायतीराज विभाग को सशक्त बनाया जा रहा है। विगत में क्षेत्र पंचायतों की भूमिका सीमित रहती थी, लेकिन अब क्षेत्र पंचायतों का कलेवर बदल रहा है। क्षेत्र पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

विधायक प्रतिनिधी ने ग्राम प्रधानों से किया आह्वान
वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक प्रतिनिधी डॉ रामेश्रवर चौधरी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि ब्लॉक कार्यालय से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए अपने गांव के पात्रों को उनका लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों के लिए धनाभाव कभी रोढ़ा नहीं बनेगा, दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते गांवों के चहुमुंखी विकास में चार चांद लगाए जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति चिन्ह एयर साड़ी प्रदान की गई। इसके बाद ब्लॉक प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ब्लांक प्रमुख गायत्री देवी, ब्लांक प्रमुखपति चौधरी महाराज सिंह, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, समेत ब्लांक क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।