माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कहा, भारत में डेवलपर्स और विकास की गति अविश्वसनीय

NATIONAL

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने गुरुवार को कहा कि भारत में डेवलपर्स के करीब का माहौल और विकास की गति अविश्वसनीय है। बता दें, नडेला स्वास्थ्य देखभाल तथा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कृत्रिम मेधा (एआई) बदलाव की अनिवार्यताओं पर अपने विचार साझा कर रहे थे। उन्होंने कोपायलट एआई सहायक से जुड़े नवाचार की बात भी की।

कोड विदआउट बैरियर पहल के विस्तार की घोषणा

उन्होंने भारत में ‘कोड विदआउट बैरियर’ पहल के विस्तार की भी घोषणा की। नडेला ने कहा कि इससे साल 2024 तक 75,000 महिला डेवलपर्स को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसी जगह है, जहां डेवलपर्स और विकास की गति अविश्वसनीय है।

अमेरिका से आगे निकलेगा भारत

माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख ने ‘माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट’ के साथ व्यापार में उत्पादकता को बढ़ाने, माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ परिवर्तनकारी एआई समाधान बनाने और एआई सुरक्षा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह भारत में नए, नवोन्मेषी स्टार्टअप को देखकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि भारत सबसे बड़े डेवलपर समुदाय के रूप में अमेरिका से आगे निकल जाएगा।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारत 2027 तक गिटहब पर सबसे बड़े डेवलपर समुदाय के रूप में अमेरिका से आगे निकल जाएगा। बता दें, गिटहब एक वेब-आधारित सेवा है जो सॉफ्टवेयर परियोजनाओं के कोड आदि रखने की सुविधा देती है।

उन्होंने कहा, ‘आज गिटहब पर डेवलपर्स की कुल संख्या के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। मेरा मानना है कि साल 2027 या 2028 तक यह नंबर एक बन जाएगा। इससे भारत वह देश होगा, जहां सबसे अधिक संख्या में डेवलपर होंगे।’

नडेला ने कहा कि यह देखना अद्भुत है कि इस देश के लोगों ने वास्तव में इस नए मंच को अपनाया और प्रभावी ढंग से नए मंच से जुड़े बदलावों का नेतृत्व किया।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh